[ad_1]
कोहरे में छिपा ताजमहल
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
कड़ाके की सर्दी के बीच सोमवार को सूरज बादल की ओट में छिपा रहा। मंगलवार की सुबह भी यही हाल रहा। कड़ाके की ठंड से लोग ठिठुरते दिखाई दिए। सोमवार को दिन का पारा पांच डिग्री सेल्सियस गिरा तो शहर सर्दी से कांप उठा। आगरा प्रदेश में सबसे ठंडा शहर दर्ज किया गया। अधिकतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो रविवार के मुकाबले पांच डिग्री नीचे है। दिन और रात के तापमान में महज चार डिग्री का फासला रहा। न्यूनतम तापमान 8.6 डिग्री सेल्सियस रहा।
दिन में सूरज के न निकलने के कारण पूरे दिन कोल्ड डे कंडीशन बनी रही। न केवल सर्दी, बल्कि सोमवार की सुबह घना कोहरा भी छाया रहा। सुबह दृश्यता शून्य दर्ज की गई, जिस वजह से ट्रेनें घंटों लेट चलीं, वहीं दोपहर में फ्लाइट भी देरी से आगरा पहुंचीं। मौसम विभाग के मुताबिक अगले तीन दिनों तक सर्दी का प्रकोप बना रहेगा। दिन बेहद सर्द रह सकता है।
रविवार की रात से छाया घना कोहरा मंगलवार को भी जारी रहा। सुबह कोहरे में दृश्यता शून्य होने के कारण हाईवे और एक्सप्रेसवे पर वाहन रेंगकर चले तो शहर में भी वाहनों की रफ्तार बेहद कम रही। सर्दी का सितम ऐसा रहा कि हाथ-पांव सुन्न से हो गए और टंकियों का पानी बर्फीला हो गया। लोग धूप के लिए तरस गए। स्मारकों पर दोपहर में भी पर्यटक सेल्फी के लिए परेशान रहे।
[ad_2]
Source link