[ad_1]
Agra Weather News: गर्मी से बचाव को दुपट्टे के सहारे कॉलेज से वापस लौटती छात्राएं
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में इन दिनों आसमान से आग बरस रही है। इस सीजन का सबसे गर्म दिन सोमवार यानी 22 मई को रहा। इस दिन पारा 45.6 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। सोमवार को यह सामान्य से चार डिग्री ऊपर दर्ज किया गया। दिन ऐसे दहका, मानो सूरज अंगारे बरसा रहा हो। सड़कों पर दोपहर में 12 बजे से शाम पांच बजे के बीच चलना मुहाल रहा।
पिघलने लगा सड़कों का डामर
मौसम विभाग के मुताबिक अगले तीन दिनों में तेज हवा, बूंदाबांदी के कारण तापमान में गिरावट के आसार हैं। हाईवे और शहर की सड़कों पर डामर पिघलने के कारण मृग मरीचिका नजर आने लगी। वहीं, शाम को सात बजे के बाद मौसम में बदलाव नजर आया। बादल छाए और तेज हवा चली।
यह भी पढ़ेंः- UP: 58 वर्ष की सास ने बेटे को दिया जन्म, विधवा बहू ने खड़ा कर दिया हंगामा, बोली-संपत्ति के लिए पैदा
[ad_2]
Source link