[ad_1]
By: Inextlive | Updated Date: Sun, 09 Apr 2023 07:05:37 (IST)
गर्मी में पानी के लिए शाहगंज में हाहाकार मचा हुआ है. लेकिन सप्लाई कब शुरू होगी, इसको लेकर अधिकारियों के तमाम दावे फेल हो चुके हैं.
आगरा(ब्यूरो)। अब रविवार से क्षेत्र में प्रॉपर सप्लाई की बात कही गई है। वहीं, गर्मी के पानी की सप्लाई ठप होने से क्षेत्रीय लोग परेशान हैं। टैंकर से सप्लाई भी नाकाफी साबित हो रही है। जलसंकट के चलते 20 हजार से अधिक लोग प्रभावित हैं।
किया जा रहा है कनेक्शन
जल निगम, गंगाजल इकाई द्वारा शाहगंज जोनल पंङ्क्षपग स्टेशन में कनेक्शन किया जा रहा है। नया पंङ्क्षपग स्टेशन चालू होने से शाहगंज, रुई की मंडी, भोगीपुरा सहित अन्य क्षेत्रों में पानी का प्रेशर बेहतर हो जाएगा। यह कार्य बुधवार से शुरू हुआ था। इसके लिए जल निगम की ओर से 48 घंटे का शटडाउन लिया गया। लेकिन कार्य शनिवार देरशाम तक भी पूरी नहीं हो सका था। जलकल विभाग की टीम ने पेयजल समस्या से लोगों को बचाने के लिए टैंकरों से पानी भेजने का दावा किया। जलकल अधिकारियों ने बताया कि शनिवार को क्षेत्र में आधा दर्जन से अधिक टैंकरों से पानी भेजा गया है।
टैंकर का रहा इंतजार
तहसील निवासी प्रवीन ने बताया कि पानी का टैंकर क्षेत्र में मंगाने के लिए जलकल विभाग के कंट्रोल रूम में फोन किया गया। कई बार के प्रयास के बाद कॉल पिक हुआ। दो घंटे में टैंकर भेजने के लिए कहा गया लेकिन क्षेत्र में टैंकर नहीं भेजा गया। किशनगढ़ निवासी रोहित ने बताया कि घर में स्टोर पानी भी खत्म हो चुका है। विभाग को लोगों की परेशानी का ध्यान रखना चाहिए। गर्मी में बूंद-बूंद पानी के लिए लोगों को परेशान होना पड़ रहा है।
चार दिन से क्षेत्र में पानी नहीं आ रहा है। घर में स्टोर पानी भी खत्म हो चुका है। पानी के लिए भटकना पड़ रहा है।
सोहित
जलकल विभाग में कई बार कॉल करने के बाद भी क्षेत्र में टैंकर नहीं आया। मजबूरन थोड़ी दूर पर स्थित सबमर्सिल से पानी भरकर लाना पड़ा।
गौरव
गर्मी में पानी का अधिक यूज होता है। ऐसे में पानी के लिए परेशान होना पड़ रहा है। मैं खुद पंपिंग स्टेशन पर पहुंचा। अभी वहां काम ही चल रहा है।
नरेश
प्रभावित एरिया में टैंकरों से पानी की सप्लाई की गई है। पाइपलाइन कनेक्ट हो गई है। रविवार से क्षेत्र में सप्लाई शुरू कर दी जाएगी।
बब्बन शर्मा, अधिशासी अभियंता
[ad_2]
Source link