[ad_1]
डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय ने 50 कॉलेजों को एक बार फिर नोटिस भेजा है। विश्वविद्यालय ने इन कॉलेजों का स्नातक का परिणाम रोकते हुए नए सत्र में प्रवेश पर भी रोक लगा दी है। सात दिन में शुल्क जमा नहीं करने पर इन कॉलेजों को परीक्षा केंद्र भी नहीं बनाया जाएगा।
परीक्षा नियंत्रक डॉ. ओमप्रकाश ने बताया कि करीब 50 कॉलेजों ने परीक्षा के समय सभी छात्रों का शुल्क विश्वविद्यालय में जमा नहीं किया। छात्र हित में इन कॉलेजों के छात्रों की परीक्षाएं संपन्न करा दी गईं। इसके बावजूद भी इन कॉलेजों ने परीक्षा शुल्क विश्वविद्यालय में जमा नहीं किया। नोटिस देने पर भी शुल्क जमा नहीं करने पर इन कॉलेजों का स्नातक का परिणाम रोक दिया गया। इन कॉलेजों में 2022-23 सत्र में प्रवेश पर भी पाबंदी लगा दी है।
परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि इन कॉलेजों को एक बार फिर से नोटिस भेजे हैं। सात दिन में परीक्षा शुल्क जमा नहीं करने पर इनके खिलाफ एक और कार्रवाई करेंगे। इन कॉलेजों को वर्ष 2023 में होने वाली परीक्षा के लिए केंद्र नहीं बनाया जाएगा। शासन और राजभवन में भी इनकी सूची भेजी गई है।
[ad_2]
Source link