[ad_1]
डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) के तहत स्नातक और परास्नातक पाठ्यक्रमों की विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं 24 जनवरी से शुरू होनी हैं। अभी तक परीक्षार्थियों को प्रवेशपत्र नहीं मिले हैं। जबकि 20 को ही प्रवेशपत्र जारी किए जाने थे। रविवार और सोमवार को अवकाश है। सोमवार को शासन स्तर से अवकाश घोषित किया गया है।
गत परीक्षाओं जैसा हाल इस बार भी हो गया है। इस बार विश्वविद्यालय प्रशासन ने परीक्षा फार्म भरने की प्रक्रिया काफी पहले शुरू करा दी थी। फार्म भरने की प्रक्रिया समय से पूरी नहीं कराई जा सकी। इसके लिए भी विश्वविद्यालय प्रशासन ही अधिक जिम्मेदार रहा। परीक्षा परिणाम उपलब्ध न होने की वजह से आवेदन में देरी हुई। परीक्षा की फीस फिर भी समय से जमा कर दी गई थी। विद्यार्थियों के परिणाम में नॉट क्वालिफाइड, रिजल्ट अंडर प्रोसेस आदि लिखा हुआ था। विश्वविद्यालय प्रशासन अभी तक इनको ठीक कराने में लगा हुआ है। इस वजह से परीक्षा फार्म भरने की प्रक्रिया अभी तक खुली हुई है। परीक्षा फार्म भरे जा रहे हैं। ऐसी स्थिति में परीक्षार्थियों को परीक्षा से एक दिन पहले या परीक्षा के दिन ही प्रवेशपत्र मिल पाएंगे। विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ. ओमप्रकाश का कहना है अधिकतर परीक्षार्थियों के फार्म भरे जा चुके हैं। पुनर्परीक्षा वाले ही कुछ रह गए हैं। प्रवेशपत्र जारी किया जा रहा है।
[ad_2]
Source link