[ad_1]
डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय प्रशासन ने आवासीय परिसर के संस्थानों व विभागों की जो परीक्षाएं गत वर्ष जून में कराई थीं, उनका परिणाम अभी तक जारी नहीं किया जा सका है। खासतौर पर परास्नातक अंतिम वर्ष के विद्यार्थी अधिक परेशान हैं। उनको नौकरी आदि में प्रमाणपत्र लगाना है। वह बेसब्री से परीक्षा परिणाम का इंतजार कर रहे हैं।
आवासीय परिसर के संस्थानों व विभागों में विद्यार्थियों की संख्या सीमित होने के बाद भी विश्वविद्यालय प्रशासन समय पर परिणाम नहीं दे पा रहा है। खंदारी परिसर स्थित स्कूल ऑफ लाइफ साइंसेज परास्नातक स्तर के अधिकतर पाठ्यक्रमों के अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों के परिणाम नहीं दिए गए हैं। इसमें माइक्रोबायोलॉजी, बायोकेमिस्ट्री, बायोटेक्नोलॉजी, बॉटनी, जूलॉजी शामिल है। इसके अलावा सेठ पदमंचद जैन प्रबंध संस्थान में संचालित एमबीए फुल टाइम का परिणाम जारी नहीं किया गया है। समाज विज्ञान संस्थान में संचालित सांख्यिकी का परिणाम लटका हुआ है।
ललित कला संस्थान के मास्टर ऑफ फाइन आर्ट के मूर्तिकला, अप्लाइड आर्ट, पेंटिंग और संगीत सभी के परिणाम लटके हुए हैं। अन्य संस्थानों व विभागों के विद्यार्थी भी परिणाम जारी होने का इंतजार कर रहे हैं। जिन विद्यार्थियों को कहीं नौकरी के लिए आवेदन करना है या फिर नौकरी कर रहे हैं, उनको अंकपत्र का इंतजार है। विद्यार्थी लगातार विभागों व संस्थानों में संपर्क कर रहे हैं। उन्हें लगातार परिणाम जल्द जारी होने का आश्वासन ही मिला रहा है। परीक्षा नियंत्रक डॉ. ओमप्रकाश का कहना है कि कई पाठ्यक्रमों के परिणाम जारी कर दिए गए हैं, जो रह गए हैं, उन्हें भी जल्द जारी कर दिया जाएगा।
दीक्षांत समारोह में डिग्री मिलनी है
इन विद्यार्थियों का अभी तक परीक्षा परिणाम जारी नहीं किया गया है, जबकि इनको दीक्षांत समारोह में डिग्री दी जानी है। 5 मार्च 2024 को दीक्षांत समारोह प्रस्तावित है।
[ad_2]
Source link