[ad_1]
डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय प्रशासन आवेदन के दो माह बाद भी छात्र-छात्राओं को चुनौती मूल्यांकन का परिणाम नहीं दे पाया है। छात्र-छात्राओं का इंतजार बढ़ता जा रहा है। आगे की पढ़ाई प्रभावित हो रही है।
900 छात्र-छात्राओं ने किया था आवेदन
अक्तूबर में करीब 900 छात्र-छात्राओं ने चुनौती मूल्यांकन के लिए आवेदन किया था। बीए, बीएससी और बीकॉम के ही 370 छात्र-छात्राओं के आवेदन हैं। परिणाम अपेक्षा के अनुरूप न होने पर छात्रों ने पहले सूचना अधिकार अधिनियम (आरटीआई) के तहत अपनी कॉपियां देखीं। जब उन्हें लगा कि मूल्यांकन ठीक से नहीं हुआ तो चुनौती मूल्यांकन के लिए आवेदन किया। दो माह बीत चुके हैं, परिणाम जारी नहीं हुआ है। वह विश्वविद्यालय के चक्कर काट रहे हैं। स्नातक के छात्र-छात्राओं को परास्नातक में प्रवेश लेना है। प्रवेश नहीं ले पा रहे।
ये भी पढ़ें – Agra News: मलपुरा में अवैध खनन के अड्डे पर छापा, पकड़ा जखीरा
जल्द घोषित होगा परिणाम
विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ. ओमप्रकाश का कहना है कि आवेदन करने वाले छात्रों की कॉपियों के दो सेट तैयार करा लिए गए हैं, इनका मूल्यांकन विशेषज्ञों से कराया जा रहा है। कुछ पाठ्यक्रमों की कॉपियों का मूल्यांकन करा भी लिया गया है। जल्द ही परिणाम जारी कर दिया जाएगा।
[ad_2]
Source link