[ad_1]
डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय प्रशासन ने स्नातक और परास्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए वेब पंजीकरण की प्रक्रिया 20 अक्तूबर को बंद कर दी। स्नातक में प्रवेश के लिए करीब 1.32 लाख छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण कराया है। प्रवेश अभी तक करीब 55 हजार छात्र-छात्राओं के ही हुए हैं।
5,500 ने ही लिया प्रवेश
परास्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए 37,226 छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण कराया है। प्रवेश करीब 5,500 ने ही लिया है। जबकि कॉलेजों व संस्थानों में रिपोर्टिंग 10 हजार से अधिक छात्र-छात्राओं की हुई है। विश्वविद्यालय में वेब पंजीकरण की प्रक्रिया 15 जून से ही शुरू हो गई थी। कई बार तारीख बढ़ाई गई। विश्वविद्यालय के प्रवेश समन्वयक प्रो. मनु प्रताप सिंह ने बताया कि अब वेब पंजीकरण की तारीख नहीं बढ़ाई जाएगी। जो छात्र-छात्राएं पंजीकरण करा चुके हैं, वह संबंधित कॉलेजों में प्रवेश ले सकते हैं।
ये भी पढ़ें – Agra: स्वस्थ होने पर ऑस्ट्रेलिया से घर आएगा शुभम, पिता बोले- पढ़ाई पर निर्णय बाद में
बीए में सर्वाधिक 24,500 प्रवेश
स्नातक स्तर पर सर्वाधिक प्रवेश अभी बीए में हुए हैं। करीब 29,500 की रिपोर्टिंग हुई है, प्रवेश करीब 24,500 छात्र-छात्राओं के हुए हैं। बीएससी में करीब 19,550 और बीकॉम में 4070, बीबीए में 4070, बीसीए में 2590 छात्र-छात्राओं के प्रवेश हुए हैं। बीएससी कृषि में करीब 6360 छात्र-छात्राओं ने प्रवेश लिया है।
[ad_2]
Source link