[ad_1]
कुलाधिपति आनंदी बेन पटेल
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
कुलाधिपति आनंदी बेन पटेल ने शुक्रवार को लखनऊ स्थित राजभवन में चार घंटे से अधिक समय तक डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय मूल्यांकन व प्रत्यायन परिषद (नैक) मूल्यांकन कराने की तैयारियों को परखा। सभी सातों क्राइटेरिया के हेड ने प्रस्तुती दी। कुलाधिपति ने प्रस्तुतीकरण को और बेहतर बनाने का सुझाव दिया।
विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. आशु रानी ने बताया कि कुलाधिपति ने डाटा के साथ उसका साक्ष्य भी नैक टीम के सामने प्रस्तुत करने का सुझाव दिया। अगले प्रस्तुतीकरण में डाटा के साथ साक्ष्य भी देने होंगे। कुलाधिपति ने जल्द ही ऑनलाइन प्रस्तुतीकरण लेने की बात कही है।
उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि विश्वविद्यालय के सभी संस्थानों व विभागों में समन्वयक बनाकर काम किया जाए। जो भी उपलब्धियां हैं, उनको प्रस्तुतीकरण का हिस्सा बनाया जाए। जो फोटोग्राफ प्रस्तुत किए गए हैं, उनको और प्रभावी बनाया जा सकता है। किसी भी जगह की ऐसी फोटो दर्शायी जानी चाहिए, जो अपने आप में पूरी कहानी कह रही हो। वीडियो भी हो सकते हैं।
राजभवन में दोपहर 12 बजे से प्रस्तुतीकरण शुरू हुआ और शाम 4:30 बजे तक चला। विश्वविद्यालय की ओर से कुलपति के अलावा कुलसचिव डॉ. राजीव कुमार, प्रति कुलपति प्रो. अजय तनेजा, परीक्षा नियंत्रक डॉ. ओमप्रकाश, आईक्यूएसी के निदेशक प्रो. संजीव कुमार, प्रो. मनु प्रताप सिंह, प्रो. बीएस शर्मा, प्रो. अनिल गुप्ता आदि मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link