[ad_1]
डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय
ख़बर सुनें
विस्तार
डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय प्रशासन बीएड का परिणाम अभी तक जारी नहीं हो पाया है। बीएड के छात्र आए दिन विश्वविद्यालय के चक्कर लगा रहे हैं। शुक्रवार को भी छात्रों ने परिणाम के लिए अधिकारियों से गुहार लगाई है।
45 हजार छात्रों का परिणाम बाकी
बीएड 2020-22 सत्र में 1100 कॉलेजों के अंतिम वर्ष के 45 हजार छात्रों का परिणाम अभी बाकी है। अक्तूबर में इनकी मुख्य परीक्षा और प्रायोगिक परीक्षा हो चुकी हैं। दो महीने से अधिक समय बीतने पर भी छात्रों का परिणाम जारी नहीं किया। इससे छात्र सरकारी नौकरी के लिए आवेदन नहीं कर पा रहे हैं। इससे परेशान छात्र विश्वविद्यालय में अधिकारियों से जल्द परिणाम जारी करने के लिए गुहार लगा रहे हैं। शुक्रवार को विश्वविद्यालय पहुंचे छात्रों ने बताया कि बीते दिनों अधिकारियों से मिले थे तो कहा था कि इसी सप्ताह परिणाम जारी कर दिया जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ है।
ये भी पढ़ें – Agra University: भ्रष्टाचार में फंसे पूर्व कुलपति अरविंद दीक्षित, विजिलेंस ने जब्त की 300 पेज की रिपोर्ट
परिणाम हो चुका है तैयार
इधर, केंद्रीय विद्यालयों में शिक्षक की नौकरी के लिए 26 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं। परिणाम जारी हो जाएगा तो इसके लिए आवेदन कर सकेंगे। परीक्षा नियंत्रक डॉ. ओमप्रकाश का कहना है बीएड अंतिम वर्ष के छात्रों का परिणाम तैयार हो चुका है। तीन-चार दिन में जारी कर दिया जाएगा।
[ad_2]
Source link