[ad_1]
एसटीएफ सूत्रों के मुताबिक, कॉपियां बदलने वाला पूरा गैंग कार्य कर रहा था। इसमें छात्र नेता के अलावा विश्वविद्यालय से जुड़े कर्मचारी, अधिकारी और एजेंसी के कर्मचारियों की संलिप्तता की जानकारी मिली है। इस संबंध में एसटीएफ साक्ष्य संकलन करने में लगी है। एसपी एसटीएफ राकेश कुमार यादव ने बताया कि 40 से अधिक के बारे में जानकारी मिली है। इस पर एसटीएफ की टीम जांच में जुटी है।
छात्र नेता की तलाश में ताबड़तोड़ दबिश, पूरा परिवार हो गया है फरार
सिकंदरा के केके नगर निवासी छात्र नेता राहुल पाराशर की तलाश में पुलिस ने आगरा और आसपास के जिलों में दबिश दी है। छात्र नेता और उसका परिवार फरार है। उसके मकान मालिक से भी पूछताछ की गई है। अब एसटीएफ रिश्तेदार और परिचितों के बारे में जानकारी जुटा रही है। सर्विलांस की भी मदद ली जा रही है।
पुलिस लाइन में कार्यालय पर भी कर सकते हैं शिकायत
एसटीएफ ने विश्वविद्यालय परिसर में कैंप आफिस बनाया है। कैंप आफिस में लोग अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। हालांकि कार्यालय विश्वविद्यालय परिसर में होने की वजह से कुछ लोगों को पहचान का डर सता रहा है। इस पर लोगों से पुलिस लाइन स्थित एसटीएफ कार्यालय में भी सूचनाएं मांगी जा रही हैं। इसके अलावा एसटीएफ ने टेलीफोन नंबर, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी जारी की हैं।
हर दिन दस लोगों की शिकायत
एसटीएफ के टेलीफोन और मोबाइल नंबर पर हर दिन दस शिकायत आ रही हैं। इनमें कापियां बदलने से लेकर डिग्री के लिए रुपये मांगने, परीक्षा केंद्र बनाने में अनियमितता, नकल का ठेका लेने और फर्जी तरीके से प्रवेश आदि की शिकायत हैं। इन सबकी जांच अलग-अलग टीम कर रही हैं।
[ad_2]
Source link