[ad_1]
डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के आवासीय संस्थानों के स्नातक व परास्नातक के छात्र-छात्राओं की विषम सेमेस्टर की परीक्षा के लिए फॉर्म भरने की प्रक्रिया चार जनवरी से शुरू हो गई है। फार्म संबंधित विभाग व संस्थान की ओर से भरवाया जा रहा है।
परीक्षा फॉर्म भरने की जो व्यवस्था विश्वविद्यालय प्रशासन स्तर से बनाई गई है, उसमें छात्र-छात्राएं सीधे फॉर्म नहीं भर सकते हैं। विभागाध्यक्ष व निदेशक के माध्यम से उनका परीक्षा फॉर्म भरा जाएगा। इनके सत्यापन करने के बाद संबंधित छात्र-छात्राओं को फीस जमा करने का अवसर मिलेगा। वह वेबसाइट पर जाकर अपनी फीस जमा कर सकेंगे।
जानकारी के अभाव में कुछ छात्र-छात्राएं विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर खुद फॉर्म भरने की कोशिश कर रहे हैं, फॉर्म भरे न जाने से परेशान हो रहे हैं। विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ. ओमप्रकाश का कहना है कि छात्र-छात्राओं के परीक्षा फॉर्म विभागों और संस्थानों की ओर से भरे जाने शुरू हो गए हैं। छात्र-छात्राओं को अपने विभाग व संस्थान में संपर्क करके प्रक्रिया को समझ लेना चाहिए।
[ad_2]
Source link