[ad_1]
डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में बृहस्पतिवार को छात्र और आउटसोर्सिंग कर्मचारी के बीच हाथापाई हो गई। आउटसोर्सिंग के कर्मचारियों ने कुलसचिव से छात्र की शिकायत की और उस पर अभद्रता करने का आरोप लगाया। कर्मचारियों की शिकायत और वीडियो साक्ष्य के आधार पर विश्वविद्यालय के प्रॉक्टोरियल बोर्ड ने छात्र को निलंबित कर दिया है और उसके विश्वविद्यालय के सभी परिसरों में प्रवेश करने पर रोक लगा दी गई है।
ये है मामला
चीफ प्रॉक्टर प्रो. मनु प्रताप सिंह ने बताया कि आउट सोर्सिंग कर्मचारियों की ओर से शिकायत दर्ज कराई गई कि ऑनलाइन विभाग में कर्मचारी रईस से इतिहास विभाग के एमए प्रथम सेमेस्टर के छात्र राहुल प्रताप सिंह ने अभद्रता की। वीडियो रिकॉर्डिंग भी उपलब्ध कराई। इसके बाद मामले को प्रॉक्टोरियल बोर्ड में रखा गया। सर्वसम्मति से छात्र को निलंबित करने और उसके विश्वविद्यालय के सभी परिसरों में प्रवेश करने पर रोक लगाई गई है। निलंबन के संबंध में पत्र शुक्रवार को संबंधित विभागाध्यक्ष को दे दिया जाएगा।
छात्र नेताओं पर प्रशासनिक कार्यों में बाधा पहुंचाने का आरोप
विश्वविद्यालय के चीफ प्रॉक्टर की ओर से पत्र लिखकर पुलिस अधिकारियों से कुछ छात्र संगठनों के खिलाफ पुलिस से शिकायत की गई है। आरोप लगाया गया है कि छात्र नेता विश्वविद्यालय में पहुंचकर शैक्षणिक माहौल खराब कर रहे हैं और प्रशासनिक कार्यों में बाधा पहुंचा रहे हैं। समझाने के बाद भी उनका हस्तक्षेप बढ़ता जा रहा है। पुलिस से उचित कदम उठाए जाने की मांग की गई है।
[ad_2]
Source link