[ad_1]
डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से विधि (एलएलबी पहले, दूसरे व तीसरे सेमेस्टर और बीएएलएलबी के तीसरे, चौथे व पांचवें सेमेस्टर) की प्रायोगिक परीक्षाओं के लिए कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। 6 नवंबर से संबंधित कॉलेजों में परीक्षाएं कराई जाएंगी। ये परीक्षाएं 21 नवंबर तक चलेंगी।
विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ. ओमप्रकाश के मुताबिक, प्रायोगिक परीक्षा के लिए निर्धारित परीक्षकों की सूचना कॉलेजों व परीक्षकों को दे दी जाएगी। परीक्षकों को कॉलेज की लॉगइन पर प्रायोगिक परीक्षा के अंक दर्ज करने से पहले आंतरिक परीक्षक के मोबाइल नंबर पर विश्वविद्यालय की ओर से एक ओटीपी भेजा जाएगा, इसके पूरे होने के बाद ही अंक दर्ज किए जा सकेंगे।
परीक्षा कराते समय परीक्षकों को पांच मिनट का वीडियो या फिर कम से कम पांच फोटोग्राफ अनिवार्य रूप से अवार्ड लिस्ट उपस्थिति पत्रक के साथ अपलोड करना होगा। जिन कॉलेजों में परीक्षार्थियों की संख्या 20 से कम होगी, उनकी परीक्षा विश्वविद्यालय की ओर से निर्धारित नोडल केंद्रों पर कराई जाएगी। किसी परीक्षार्थी को 80 फीसदी से अधिक अंक दिए जाने पर उसके रिकार्ड को सुरक्षित रखना होगा। विश्वविद्यालय की ओर से उसे मांगा जा सकता है।
[ad_2]
Source link