[ad_1]
डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय प्रशासन तीन माह बीतने पर परीक्षा परिणाम नहीं दे पाया है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत बीए, बीएससी और बीकॉम द्वितीय सेमेस्टर के परीक्षाएं हुई थीं। तृतीय सेमेस्टर की कक्षाएं चल रही हैं। इंतजार बढ़ते जाने से छात्र-छात्राएं परेशान हैं। वे अपने कॉलेज और विश्वविद्यालय के चक्कर लगाने को विवश हैं।
विश्वविद्यालय प्रशासन ने बीए, बीएससी और बीकॉॅम द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षाएं अगस्त में शुरू कराई थीं, जो सितंबर के दूसरे सप्ताह में समाप्त हुईं। संबद्ध कॉलेजों में तृतीय सेमेस्टर की कक्षाएं लगाई जा रही हैं। कुछ कॉलेजों ने तृतीय सेमेस्टर की आंतरिक मूल्यांकन (इंटरनल असेसमेंट) भी करा लिया है। कुछ में अभी चल रहा है। एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष सतीश सिकरवार का कहना है कि विश्वविद्यालय प्रशासन न समय पर परीक्षा करा पा रहा है और न परिणाम दे पा रहा है। छात्र-छात्राओं को इससे परेशानी हो रही है। कुलपति के समक्ष समस्या रखी जाएगी। जल्द परिणाम जारी न होने पर आंदोलन किया जाएगा।
सेंट जोंस कॉलेज के प्राचार्य प्रो. एसपी सिंह का कहना है कि तृतीय सेमेस्टर के छात्रों की कक्षाएं संचालित हो रही हैं। आंतरिक मूल्यांकन भी हो चुका है। द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा के संबंध में छात्र-छात्राएं लगातार सवाल पूछ रहे हैं। विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ. ओमप्रकाश का कहना है कि परीक्षा परिणाम तैयार कर लिया गया है, जल्द ही इसे जारी कर दिया जाएगा।
छात्रवृत्ति का फॉर्म भरने में मुश्किल
समाजवादी छात्रसभा के प्रदेश सचिव रवि यादव का कहना है कि छात्रवृत्ति का फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 26 दिसंबर है। परिणाम जारी न होने से छात्र-छात्राएं परेशान हैं। आखिरी तारीख से पहले परिणाम जारी नहीं हुआ तो विरोध-प्रदर्शन किया जाएगा।
विस्तार
डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय प्रशासन तीन माह बीतने पर परीक्षा परिणाम नहीं दे पाया है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत बीए, बीएससी और बीकॉम द्वितीय सेमेस्टर के परीक्षाएं हुई थीं। तृतीय सेमेस्टर की कक्षाएं चल रही हैं। इंतजार बढ़ते जाने से छात्र-छात्राएं परेशान हैं। वे अपने कॉलेज और विश्वविद्यालय के चक्कर लगाने को विवश हैं।
विश्वविद्यालय प्रशासन ने बीए, बीएससी और बीकॉॅम द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षाएं अगस्त में शुरू कराई थीं, जो सितंबर के दूसरे सप्ताह में समाप्त हुईं। संबद्ध कॉलेजों में तृतीय सेमेस्टर की कक्षाएं लगाई जा रही हैं। कुछ कॉलेजों ने तृतीय सेमेस्टर की आंतरिक मूल्यांकन (इंटरनल असेसमेंट) भी करा लिया है। कुछ में अभी चल रहा है। एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष सतीश सिकरवार का कहना है कि विश्वविद्यालय प्रशासन न समय पर परीक्षा करा पा रहा है और न परिणाम दे पा रहा है। छात्र-छात्राओं को इससे परेशानी हो रही है। कुलपति के समक्ष समस्या रखी जाएगी। जल्द परिणाम जारी न होने पर आंदोलन किया जाएगा।
सेंट जोंस कॉलेज के प्राचार्य प्रो. एसपी सिंह का कहना है कि तृतीय सेमेस्टर के छात्रों की कक्षाएं संचालित हो रही हैं। आंतरिक मूल्यांकन भी हो चुका है। द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा के संबंध में छात्र-छात्राएं लगातार सवाल पूछ रहे हैं। विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ. ओमप्रकाश का कहना है कि परीक्षा परिणाम तैयार कर लिया गया है, जल्द ही इसे जारी कर दिया जाएगा।
छात्रवृत्ति का फॉर्म भरने में मुश्किल
समाजवादी छात्रसभा के प्रदेश सचिव रवि यादव का कहना है कि छात्रवृत्ति का फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 26 दिसंबर है। परिणाम जारी न होने से छात्र-छात्राएं परेशान हैं। आखिरी तारीख से पहले परिणाम जारी नहीं हुआ तो विरोध-प्रदर्शन किया जाएगा।
[ad_2]
Source link