[ad_1]
डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के स्नातक अंतिम वर्ष की परीक्षाओं का परिणाम जारी नहीं होने की वजह से प्रदेशभर में बीएड की काउंसलिंग नहीं हो पा रही है। इस वजह से विश्वविद्यालय प्रशासन स्नातक स्तर अंतिम वर्ष की सभी परीक्षाओं के परिणाम 14-15 सितंबर तक जारी करने की तैयारी में है।
विश्वविद्यालय की ओर से बीकॉम अंतिम वर्ष का परिणाम जारी कर दिया गया है। अब बीए और बीएससी अंतिम वर्ष का परिणाम जारी होना है। कुलपति प्रो. आशु रानी का कहना है कि बीएससी अंतिम वर्ष का परिणाम लगभग तैयार है। इसको पहले जारी किया जाएगा। इसके बाद बीए का परिणाम दिया जाएगा। इस दिशा में काम तेजी से चल रहा है। उनका कहना है कि बड़ी संख्या में कॉलेजों ने आंतरिक परीक्षा अंक उपलब्ध नहीं कराए थे, इससे परीक्षा परिणाम में देरी हुई। 8 सितंबर तक सभी कॉलेजों को आंतरिक अंक उपलब्ध कराने के लिए समय दिया गया है। अभी भी कई कॉलेजों ने अंक दिए नहीं हैं। जिन कॉलेजों ने अंक नहीं उपलब्ध कराए हैं, उनको छोड़कर बाकी कॉलेजों के परिणाम जारी कर दिए जाएंगे।
[ad_2]
Source link