[ad_1]
डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय की आवासीय परिसर के संस्थानों और संबद्ध कॉलेजों की राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत संचालित पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं एक साथ कराए जाने के संबंध में अभी तक मुहर नहीं लग पाई है। 19 नवंबर 2022 की परीक्षा समिति की बैठक में निर्णय लिया गया था कि केएमआई के हिंदी विभागाध्यक्ष प्रो. प्रदीप श्रीधर की अध्यक्षता में कमेटी बनाई जाएगी, उसके प्रस्ताव के अनुरूप परीक्षा पर निर्णय लिया जाएगा। अभी तक कमेटी नहीं बनाई गई है।
विश्वविद्यालय प्रशासन संबद्ध कॉलेजों की परीक्षाएं फरवरी में कराने की योजना बना रहा है। आवासीय परिसर के संस्थानों की परीक्षा के संबंध में स्थिति स्पष्ट नहीं की गई है। पाठ्यक्रम पूरा होने वाला है। छात्र-छात्राओं के साथ फैकल्टी भी परीक्षा की तारीख घोषित किए जाने का इंतजार कर रही है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने अभी तक परीक्षा फार्म नहीं भरवाएं हैं, ऐसे में परीक्षाओं में देरी होगी। आवासीय परिसर के संस्थानों के अधिकतर फैकल्टी चाहती है कि परीक्षाएं अलग-अलग ही कराई जाएं। जिससे उनका सत्र अधिक विलंब न हो।
कोई सूचना या पत्र नहीं प्राप्त हुआ
केएमआई के हिंदी विभागाध्यक्ष प्रो. प्रदीप श्रीधर ने बताया कि कमेटी गठन के संबंध में उन्हें कोई सूचना या पत्र नहीं दिया गया है। परीक्षा समिति में उन्होंने आवासीय परिसर के संस्थानों और संबद्ध कॉलेजों की परीक्षा एक साथ कराए जाने पर आपत्ति दर्ज कराई थी। बैठक में तय किया गया था कि उनकी अध्यक्षता में कमेटी बनाई जाएगी, उसके प्रस्ताव ही परीक्षा के संबंध में निर्णय लिया जाएगा।
जल्द कमेटी गठित कर दी जाएगी
विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ. ओमप्रकाश का कहना है कि विश्वविद्यालय एक है, भी डिग्री एक ही दी जा रही है। ऐस में परीक्षा भी एक साथ हो, ऐसा प्रस्ताव परीक्षा समिति में रखा गया था। प्रो. प्रदीप श्रीधर ने तर्क दिया था कि आवासीय परिसर के संस्थानों और संबद्ध कॉलेजों की बोर्ड ऑफ स्टडीज अलग-अलग है, इसलिए परीक्षाएं भी अलग होनी चाहिए। इस संबंध में निर्णय लिए जाने के संबंध में जल्द कमेटी गठित कर दी जाएगी।
[ad_2]
Source link