[ad_1]
डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से आवासीय परिसर के संस्थानों व विभागों के विद्यार्थियों की विषम सेमेस्टर की परीक्षा फॉर्म भरने की प्रक्रिया चार फरवरी को शुरू की गई थी। 10 फरवरी आखिरी तारीख है। अभी तक कई विभागों व संस्थानों के विद्यार्थियों के परीक्षा फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू नहीं हो सकी है। ऐसे में विश्वविद्यालय प्रशासन को आखिरी तारीख बढ़ानी पड़ेगी।
आवासीय इकाई के संस्थानों व विभागों के 3500 छात्र-छात्राओं के परीक्षा फॉर्म भरे जाने हैं। एजेंसी न होने से विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से खुद परीक्षा फॉर्म भरवाने की व्यवस्था बनाई गई है। संस्थानों व विभागों के माध्यम से परीक्षा फॉर्म भरे जाने हैं। परीक्षा फॉर्म भरने से पहले सभी से उनके यहां पंजीकृत छात्र-छात्राओं का डाटा मांगा गया। जो विभाग व संस्थान डाटा देते जा रहे हैं, उनके फार्म भरने की प्रक्रिया खोली जा रही है।
हालांकि जिन्होंने दो-तीन दिन पहले डाटा उपलब्ध करा दिया, उनकी भी प्रक्रिया बृहस्पतिवार शाम तक खोली नहीं जा सकी। परीक्षा फॉर्म भरवाने की प्रक्रिया के समन्वयक प्रो. मनु प्रताप सिंह ने बताया कि कुछ विभागों व संस्थानों के भरे अभी भरे नहीं जा रही हैं, जल्द इनकी प्रक्रिया भी शुरू करा दी जाएगी। आखिरी तारीख आगे बढ़ाई जाएगी।
[ad_2]
Source link