[ad_1]
Agra triple murder
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा के कागारौल के गांव गढ़ी कालिया में मंगलवार सुबह संपत्ति बंटवारे की पंचायत में खूनी संघर्ष हुआ। भाइयों और पिता में विवाद इतना बढ़ा कि तीन भाइयों ने पिता और दो भाइयों को कुल्हाड़ी और तलवार से काट डाला। दो भाइयों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि पिता की एसएन मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में मौत हो गई।
खूनी खेल के दौरान घर में मौजूद महिला ने कमर में बंद होकर जान बचाई। घटना की जानकारी पर पुलिस आयुक्त सहित कई थानों का फोर्स पहुंच गया। गांव में सनसनी फैल गई। सभी आरोपी फरार हैं।
गढ़ी कालिया के रहने वाले किसान राजेंद्र सिंह के पांच बेटे सोमप्रकाश, जयप्रकाश, भानु प्रताप सिंह, हरवीर और हेमप्रकाश हैं। बड़ा बेटा सोमप्रकाश परिवार के साथ मथुरा में रहकर चांदी के आभूषणों की ट्रेडिंग का काम करता था। राजेंद्र प्रसाद भी पत्नी और छोटे बेटे हेमप्रकाश के साथ मथुरा में रहता था।
राजेंद्र के पास 12 बीघा पैतृक खेत हैं। उन्होंने कुछ वर्ष पहले ढाई बीघा खेत और खरीदा था। पुलिस उपायुक्त सोनम कुमार ने बताया कि प्रारंभिक छानबीन में सामने आया कि राजेंद्र सिंह ने पैतृक जमीन का बंटवारा पांचों बेटों में समान रूप से कर दिया था, जबकि ढाई बीघा खेत के दो हिस्से करके बड़े बेटे और हेमप्रकाश को दे दिया था।
[ad_2]
Source link