[ad_1]
ताजमहल
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में दिल्ली की टूर एजेंसी ने अर्जेंटीना के पर्यटकों को ताजमहल व अन्य स्मारक घुमाने के लिए 72 हजार रुपये का पैकेज बुक किया। आगरा में घटिया किस्म का होटल और सुविधाएं दी गईं। इस पर पर्यटकों ने खुद को ठगा महसूस किया। उन्होंने पर्यटन थाने में रविवार को शिकायत की। पर्यटन पुलिस ने दिल्ली की टूर एजेंसी से धनराशि वापस कराई।
एसीपी ताज सुरक्षा अरीब अहमद ने बताया कि नई दिल्ली से अर्जेंटीना के पर्यटकों का ग्रुप 14 जुलाई को आगरा घूमने के लिए आया था। टूर एजेंसी ने 72 हजार रुपये के पैकेज में सस्ता होटल उपलब्ध कराया। ताज, किला व सीकरी का भ्रमण करने के बाद पर्यटकों ने खुद को ठगा हुआ महसूस किया।
यह भी पढ़ेंः- UP News: कमरे में पत्नी के साथ था प्रेमी, हलचल सुन पहुंच गया पति; दृश्य देख खो बैठा आपा….किया ये हाल
उन्होंने इसकी शिकायत एसीपी ताज सुरक्षा से की। इसके बाद एसीपी ने दिल्ली की टूर एजेंसी के संचालकों से संपर्क करके विदेशी पर्यटकों के साथ हुई धोखाधड़ी पर नाराजगी जताई। इसके बाद एजेंसी से पर्यटकों की धनराशि वापस करवाई गई। पर्यटक ने आगरा की पर्यटन पुलिस को धन्यवाद दिया है।
[ad_2]
Source link