[ad_1]
Agra Suicide after murder
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा के लॉयर्स कॉलोनी में रविवार को दिवंगत अधिवक्ता मान सिंह चौहान के परिवार के तीन लोगों की मौत के बाद करुण क्रंदन गूंज रहा था। लोगों की जुबां पर भी एक ही बात थी कि अयोध्या धाम को न जाने किसकी नजर लग गई।
वरिष्ठ अधिवक्ता मान सिंह मूलरूप से फिरोजाबाद के पिपरौली के रहने वाले थे। तरुण इकलौता बेटा था। उसकी शादी 12 साल पहले आंवलखेड़ा की रजनी से हुई थी। उनका इकलौता बेटा कुशाग्र था। मान सिंह की दो बेटियों गुंजन और शालिनी भी शादीशुदा हैं। गुंजन की ससुराल सिकंदरा के रंगोली कालोनी में है, जबकि शालिनी गाजियाबाद में रहती है। बचपन के मित्र रमाशंकर शर्मा ने बताया कि मान सिंह चौहान फौजदारी के अधिवक्ता थे। वह बागवानी भी किया करते थे। घर के गार्डन से लेकर छत तक गमलों में पौधे लगा रखे थे। दीवानी में भी एक जगह पर फुलवारी बना ली थी।
ये भी पढ़ें – मां की करुण पुकार: मेरे बेटू से एक बार मिला दो…12 साल के मासूम की मौत पर रोते-रोते हुई बेहोश; चीखों ने चीर दिया कलेजा
[ad_2]
Source link