[ad_1]
air pollution agra
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
आगरा में दिवाली के बाद से संजय प्लेस के साथ ही आवास विकास कॉलोनी की हवा सबसे ज्यादा जहरीली हो गई है। आवास विकास कालोनी और संजय प्लेस में एयर क्वालिटी इंडेक्स 226 पर पहुंच गया जो खराब गुणवत्ता की श्रेणी में है। इन दोनों जगहों पर सामान्य से 6 गुना ज्यादा अति सूक्ष्म कण पर्टिकुलेट मैटर 2.5 माइक्रोग्राम पहुंच गए, वहीं कार्बन मोनोऑक्साइड की मात्रा सामान्य से 26 गुना तक ज्यादा है। दिन में सबसे खराब हवा सुबह 10 से 12 बजे के बीच और रात में 11 से 12 बजे के बीच दर्ज की गई। शहर में रोहता और शाहजहां पार्क में हवा की गुणवत्ता अपेक्षाकृत ठीक रही, पर इन जगहों पर भी पीएम कणों की संख्या सामान्य से ज्यादा है, जो पार्क में घूमने आने वाले लोगों की सेहत के लिए ठीक नहीं है।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के शुक्रवार शाम को जारी किए गए एयर क्वालिटी इंडेक्स में आगरा का एक्यूआई 184 दर्ज किया गया। शहर में अलग-अलग जगहों पर इसकी मात्रा अलग अलग रही। सबसे ज्यादा प्रदूषित इलाके आवास विकास कॉलोनी और संजय प्लेस रहे तो रोहता में कम प्रदूषण रहा, हालांकि धूल कणों की मात्रा सभी जगह सामान्य से पांच से छह गुना ज्यादा दर्ज की गई।
ट्रैफिक जाम, कचरा जलाने से बढ़ा है प्रदूषण
दिवाली पर जगह जगह ट्रैफिक जाम, सड़कों के टूटे होने से उड़ती धूल और सड़कों पर जमा कचरे को निस्तारित करने के लिए लगाई गई आग के कारण प्रदूषण स्तर में इजाफा हुआ है। आवास विकास कॉलोनी में बड़े पैमाने पर कचरे में आग लगाने की शिकायतें आई हैं, जिसका असर एयर क्वालिटी इंडेक्स पर नजर आने लगा है। हर दिन 400 मीट्रिक टन तक कचरे को आग लगाकर निस्तारित किया जा रहा है, जिससे निकल रही हानिकारक गैस और सूक्ष्म कण लोगों की सेहत पर बुरा असर डाल रहे हैं।
जगह एक्यूआई
संजय प्लेस 226
आवास विकास 226
मनोहरपुर 187
शाहजहां पार्क 159
शास्त्रीपुरम 176
रोहता 130
तत्व अधिकतम
पीएम 2.5 362
पीएम 10 412
कार्बन मोनोऑक्साइड 105
नाइट्रोजन डाईऑक्साइड 78
[ad_2]
Source link