[ad_1]
साक्षी खंडेलवाल
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
आगरा की बेटी साक्षी खंडेलवाल कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) शो की हॉट सीट पर मंगलवार को महानायक अमिताभ बच्चन के सामने बैठी नजर आईं। कौन बनेगा करोड़पति में एक के बाद एक सवालों के उन्होंने जवाब दिए। इस शो में उन्होंने 6.40 लाख रुपए जीते। उन्होंने कहा कि निरंतर प्रयास से सफलता मिलती है। लोगों के तानों से हौसला नहीं टूटता और अब जीत की रकम से आईएएस बनने का अपना सपना पूरा करूंगी।
पिछले पांच साल से कर रहीं थी प्रयास
वह पिछले पांच साल से कौन बनेगा करोड़पति में जाने का प्रयास कर रही थीं। इस बार मौका मिला साक्षी ने हॉट सीट पर बैठकर 6.40 लाख रुपए जीते। 12वें प्रश्न में पेंटर ललिता लाजमी किस डॉक्टर की बहन का जवाब मालूम ना होने की वजह से उनका सफर रुक गया, लेकिन अमिताभ बच्चन ने उनके आत्मविश्वास को बढ़ाते हुए कहा , यह सफर अभी रूका नहीं है। जीवन में बहुत कुछ करना है याद आगे बढ़ना है तो निरंतर प्रयास करना है। इस गुरु मंत्र के साथ आगरा लौटीं साक्षी ने अमर उजाला से बातचीत में बताया कि वह पूरे आत्मविश्वास के साथ अपने आईएएस बनने का सपना पूरा करेंगी।
ये भी पढ़ें – Mainpuri Bypoll 2022: मैनपुरी में अखिलेश यादव बोले- चुनाव के समय भाजपा को याद आते हैं किसान
केबीसी ने बढ़ाया हौसला
उन्होंने बताया कि उनके पिता गुलाब खंडेलवाल और एक भाई प्राइवेट नौकरी करते हैं। अपनी पढ़ाई का खर्चा निकालने के लिए बच्चों को पढ़ाती हैं। मासूमी खंडेलवाल गृहिणी हैं। आईएएस की पढ़ाई के लिए बाहर जाकर कोचिंग नहीं कर पाईं। घर रह कर ही तैयारी कर रही थीं। घर से निकलना भी बंद कर दिया। लोग ऑप्शन का मजाक बनाते थे कि आईएएस की तैयारी करने आज तक वास नहीं कर पाईं। लेकिन केबीसी ने साक्षी के हौसले को बढ़ाया है। साक्षी की मां सोनी कहती हैं कि उनकी बेटी के बीच तक पहुंची है। यहीं उनके लिए बहुत बड़ी बात है ।हवाई जहाज में सफर करना मेरे लिए सबसे खास रहा।
[ad_2]
Source link