[ad_1]
By: Inextlive | Updated Date: Wed, 16 Nov 2022 00:55:17 (IST)
मंटोला क्षेत्र के मीरा हुसैनी चौराहे पर मंगलवार को दो समुदाय के बीच पथराव हो गया. घटना के पीछे दुकान का विवाद सामने आया है. मौके पर एसपी सिटी विकास कुमार और सर्किल के थानों के फोर्स पहुंच गया. पुलिस को देख पथराव करते लोग भाग खड़े हुए. इससे पहले विवाद बढ़ता पुलिस ने मामले को कंट्रोल कर लिया. झगड़े की आशंका को देख मौके पर फोर्स की तैनाती रखी गई है.
आगरा (ब्यूरो) । मीरा हुसैनी पर रहने वाला जावेद मंगलवार को खरीदी दुकान पर कब्जा लेने गया था, तभी बहेरिया समाज के लोगों ने उस पर अपना अधिकार बताया और जावेद को दुकान खोलने से मना कर दिया। इस पर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। कहासुनी के बाद दोनों पक्षों में मारपीट, खींचतान शुरू हो गई। देखते ही देखते एक पक्ष ने दूसरे पर पथराव कर दिया, जबाव में दोनों ओर से पत्थर फिकने लगे।
#Agra के मंटोला में आपस में भिड़े दुकानदार। मामला दो समुदाय से जुड़ा होने पर बड़ी संख्या में मौके पर पहुंचा फोर्स। आला अधिकारी दोनों पक्षों को शांत कराने में जुटे। #AgraNews
— inextlive (@inextlive) November 15, 2022
एक घंटे मीरा हुसैनी मार्केट रहा बंद
पथराव को देख आसपास के लोगों में भगदड़ मच गई। तभी विवाद बढऩे की संभावना पर दुकानों के शटर गिरने लगे। इसी बीच एक राहगीर ने पुलिस को कंट्रोल रूम को सूचना दी। झगड़े की संभावना पर थाना मंटोला समेत सर्किल का फोर्स मौके पर पहुंच गया। पथराव की जानकारी होने पर एसपी सिटी विकास कुमार भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस को देख दोनों पक्षों के लोग भाग खड़े हुए तो वहीं महिलाएं मौके पर अड़ी रहीं। एसपी सिटी के आने के बाद तीस मिनट तक मार्केट बंद रहा, जो फिर से खोला गया। दुकानों के भीतर बंद लोग बाहर आ गए।
बहेरिया और मुस्लिम समाज के बीच चल रहा है विवाद
मंटोला के मीरा हुसैन इलाके में एक दुकान को लेकर बहेरिया समाज और नाई की मंडी निवासी जावेद के बीच विवाद चल रहा है। बहेलिया समाज का दावा है कि उस दुकान की जमीन उनकी ही है। जबकि जावेद का दावा है कि उस दुकान को उसने खरीद लिया है। मंगलवार की दोपहर को जावेद दुकान खोलने आया था। जानकारी होने पर बहेलिया समाज के लोग भी आ गए। उन्होंने विरोध शुरू कर दिया।
पंचायती जमीन या दुकान?
मीरा हुसैनी चौराहे पर पंचायती जमीन पर बनाई गई दुकान का मामला एक दशक पुराना बताया जा रहा है। स्थानीय व्यक्ति रोशन बहेरिया ने बताया कि यह एक समय में पंचायती चबूतरा हुआ करती थी, आरोप है कि सोसायटी के अध्यक्ष ने इस चबूतरे की बाउंड्री कर उसको गुपचुप तरीके से बेच दिया था। इसके बाद अध्यक्ष परिवार के साथ यहां से कहीं बाहर चला गया। पंचायत की जमीन को लेकर कुछ लोग न्यायालय की शरण में चले गए। इसके बाद कोर्ट जावेेद के पक्ष में फैसला बताया, बहेरिया समाज के लोगों ने दस्तावेज फर्जी होने का आरोप लगाया है।
पूर्व मेें भी हो चुका है विवाद
मीरा हुसैनी चौराहे के पास बनी दुकान, बहेरिया समाज की ओर से पंचायत की जमीन बताई जा रही है, वहीं समुदाय विशेष के लोगों की ओर से उसको दुकान बताया जा रहा है, इसको लेकर दोनों समुदाय के लोग कई बार आमने-सामने आ चुके हैं। लेकिन हर बार पुलिस और प्रशासन द्वारा मामले को शांत करा दिया जाता है।
एक दुकान को लेकर दोनों पक्षों में विवाद बताया जा रहा है, पथराव करने वाले आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। शांति व्यवस्था कायम रखने को फोर्स तैनात है।
– विकास कुमार, एसपी सिटी
दोनों पक्षों के तर्क
मीरा हुसैनी चौराहे पर बनी दुकान के मेरे पास दस्तावेज हैं, न्यायालय द्वारा भी फाइनल डिसीजन दिया जा चुका है, ये लोग झगड़ा करना चाहते हैं। पुलिस को खबर दी गई थी। यह दुकान मेरी है।
जावेद
यह जमीन पंचायती है, मेरे पास इसका कागज है। जावेद द्वारा इस जमीन की फर्जी रजिस्ट्री कराई गई है। बहेरिया समाज के लोगों की जमीन है। इस पर किसी का कब्जा नहीं होने देंगे।
लाडो देवी
[ad_2]
Source link