[ad_1]
By: Inextlive | Updated Date: Thu, 09 Nov 2023 00:26:08 (IST)
फरवरी में आयोजित हुए ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट -2023 में हुए मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंङ्क्षडग (एमओयू) की ग्राउंड ब्रेङ्क्षकग सेरेमनी के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है. डीएम भानु चंद्र गोस्वामी ने फरवरी में हुई लखनऊ में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 में एमओयू और ग्राउंड ब्रेङ्क्षकग सेरेमनी को तैयार प्रोजेक्ट की समीक्षा की. उन्होंने निवेशकों से संपर्क कर प्रतिदिन प्रगति रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए. इसमें सामने आया कि आगरा 132 प्रोजेक्ट की ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी कराने को तैयार है.
आगरा(ब्यूरो)। कलक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक में संयुक्त आयुक्त उद्योग अनुज कुमार ने बताया कि जिले में 132 प्रोजेक्ट ग्राउंड ब्रेङ्क्षकग सेरेमनी के लिए तैयार हैं। उद्यान विभाग के 14, पर्यटन विभाग के छह, कोऑपरेटिव विभाग के नौ प्रोजेक्ट एक सप्ताह में ग्राउंड ब्रेङ्क्षकग सेरेमनी के लिए तैयार हो जाएंगे। डीएम भानु चंद्र गोस्वामी ने उद्योग विभाग व अन्य विभागों को निर्देश दिए कि वह निवेशकों से समन्वय कर अन्य प्रोजेक्ट को आगे बढ़ाएं। निवेशकों को भूमि उपलब्ध कराने संबंधित प्रकरणों में एडीएम प्रशासन अजय कुमार से मिलकर प्रभावी निस्तारण कराएं।
एक सप्ताह में और प्रोजेक्ट होंगे तैयार
जिन निवेशकों को भूमि मिल चुकी है, उनसे समन्वय स्थापित करते हुए उद्योग लगवाएं। किसी भी स्तर पर प्रोजेक्ट लंबित न रहें। एमओयू को ग्राउंड ब्रेङ्क्षकग सेरेमनी को तैयार करने में आ रही समस्या को चिन्हित कर उसका डाटा बेस तैयार कराते हुए समयबद्ध निस्तारण किया जाए। 16 नवंबर को ग्राउंड ब्रेङ्क्षकग सेरेमनी को तैयार प्रोजेक्ट की समीक्षा दोबारा होगी। तब तक निवेशकों से समन्वय स्थापित कर उनकी समस्याओं का निदान कराने के निर्देश डीएम ने दिए। बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
फरवरी में लखनऊ में हुई ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 में हुए एमओयू और ग्राउंड ब्रेङ्क्षकग सेरेमनी को तैयार प्रोजेक्ट की समीक्षा की। उन्होंने निवेशकों से संपर्क कर प्रतिदिन प्रगति रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैैं।
– भानु चंद्र गोस्वामी, डीएम
132 प्रोजेक्ट ग्राउंड ब्रेङ्क्षकग सेरेमनी के लिए हुए तैयार
14 उद्यान विभाग के एक सप्ताह होंगे तैयार
06 पर्यटन विभाग के प्रोजेक्ट एक सप्ताह होंगे तैयार
09 कोऑपरेटिव विभाग के प्रोजेक्ट एक सप्ताह में होंगे तैयार
[ad_2]
Source link