[ad_1]
पूनम के मोबाइल में गोलियां चलाने का वीडियो तो नहीं
गोलियां चलाने के बाद निक्कू बहन पूनम का मोबाइल भी अपने साथ ले गया। परिजन ने पुलिस को यह जानकारी दी है। पुलिस को आशंका है कि जिस समय निक्कू ने गोलियां चलाईं, उस समय उसकी बहन पूनम मोबाइल से वीडियो बना रही थी। भाभी नीलू ससुर की दुकान पर ताला लगा रही थी। निक्कू विरोध कर रहा था। बहन की हत्या करने के बाद उसे लगा कि मोबाइल में घटना का वीडियो हो सकता है। इसलिए वो मोबाइल भी लेकर भाग गया। आशंका यह भी है कि अब तक उसने मोबाइल से वीडियो डिलीट कर दिया होगा।
आखिर क्यों गई निक्कू की पत्नी?
पुलिस को एक सवाल परेशान कर रहा है कि घटना के बाद हत्यारोपी निक्कू की पत्नी प्रीति चौधरी कहां गई? जिस समय पुलिस पहुंची, उस समय घर में घायल नीलू और दुकान का कर्मचारी रामेश्वर ही मिले थे। निक्कू के दो बच्चे स्कूल गए थे, जबकि प्रीति घर में नहीं थी। पूछताछ में परिवार के लोगों ने बताया कि वह सुबह ही एक बेटे को लेकर आगरा से बाहर एक मंदिर में दर्शन करने के लिए गई है। अब पुलिस यह पता कर रही है कि दो बच्चों को स्कूल छोड़ने के बाद मां बाहर क्यों जाएगी। पुलिस ने प्रीति से फोन पर बात की। उन्होंने यही बताया कि वह एक परिचित के साथ बाहर आई हैं। उधर, बच्चे एक रिश्तेदार के यहां रह रहे हैं।
पूनम का दोस्त भी फरार
पुलिस को यह भी जानकारी मिली है कि पूनम को निक्कू खर्च नहीं दे रहा था। इस पर उसने घर के पास ही एक मार्केट में अपनी दुकान खोली थी। इसमें दूसरे समुदाय के एक युवक को साझीदार बनाया था। वे कास्मेटिक का काम करते थे। इसका विरोध भी निक्कू करता था। इसको लेकर भी झगड़ा होता था। घटना के बाद पूनम का साझीदार दोस्त भी फरार हो गया है। वह पुलिस के सामने नहीं आया है। पुलिस उसकी तलाश में लगी है। यह जानने का प्रयास कर रही है कि पहले कभी झगड़ा हुआ था या नहीं।
पुलिस पर लापरवाही का आरोप
परिवार के करीबी बताते हैं कि पूनम ने पहले ही झगड़े की आशंका जाहिर की थी। सीओ ऑफिस में प्रार्थनापत्र दिया था। उसने भाई पर आरोप लगाए थे। मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई, जिस वजह से यह घटना हुई। अब इसको लेकर क्षेत्र में भी चर्चा है।
[ad_2]
Source link