[ad_1]
मुलायम सिंह यादव की अंतिम यात्रा में उमड़ा जन सैलाब
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव को अंतिम विदाई के लिए मंगलवार को आगरा से बड़ी संख्या में लोग सैफई पहुंचे। इनमें सपा समर्थकों के अलावा दूसरे दलों के लोग भी शामिल हुए। उन्होंने श्रद्धांजलि अर्पित की।
समाजवादी नेता मुलायम सिंह यादव के सैफई (इटावा) में अंतिम विदाई के लिए आगरा से सपा नेता रामजीलाल सुमन, लाल सिंह लोधी, धर्मेंद्र यादव, गौरव यादव, सलीम शाह, रामनरेश, रिजवान उद्दीन, क्षमा जैन सक्सेना, राजपाल यादव, सुनील जैन आदि शामिल रहे।
युवा अधिवक्ता संघ, आगरा मंडल का 11 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल भी अंतिम यात्रा में शामिल हुआ। मंडल अध्यक्ष नितिन वर्मा, कृष्ण मुरारी माहेश्वरी, अरुण तेहरिया, संजय पचौरी, अर्पित यादव, संत कुमार, रविंद्र लवानिया, योगेश कुमार, अभिषेक कुमार, प्रशांत आदि शामिल थे।
दूसरी ओर, नेताजी के अंतिम संस्कार में मंगलवार को जिले के राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के कार्यकर्ता भी शामिल हुए। पार्टी के जिलाध्यक्ष नरेंद्र सिंह बघेल ने बताया कि किसान नेता चौधरी दिलीप सिंह, छात्र नेता सौरभ चौधरी, चौधरी यशेंद्र आर्य, बीधाराम धनगर, डॉ. बीएल बघेल, बॉबी मास्टर, इरशाद खान, अफजल कुरैशी आदि अंतिम संस्कार के दौरान मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link