[ad_1]
अब पुलिस आरोपी छात्र नेता को रिमांड पर लेने के लिए प्रार्थना पत्र देगी। एसपी सिटी विकास कुमार ने बताया कि आरोपी को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी। उससे गैंग के अन्य सदस्यों के बारे में जानकारी ली जाएगी।
बीएएमएस की कॉपियां बदलने का मामला 27 अगस्त को सामने आया था। पुलिस ने ऑटो चालक देवेंद्र को जेल भेजा था। इसके बाद डॉ. अतुल को गिरफ्तार किया। उनसे पूछताछ के बाद बीएएमएस के छात्र पुनीत और दलाल दुर्गेश को गिरफ्तार करके जेल भेजा गया।
पुलिस को पहले बीएएमएस के 14 छात्रों की कॉपियां बदली मिली थीं। इस पर एक मुकदमा थाना हरीपर्वत में लिखा गया। वहीं एफएच मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस के 26 छात्रों की कापियां बदली मिली। इसकी भी पुलिस जांच कर रही है।
[ad_2]
Source link