[ad_1]
पर्यटक का पर्स लौटाती आगरा पुलिस
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा में कर्नाटक से परिवार के साथ ताजमहल घूमने आए एक युवक का पर्स गिर गया। जिसमें रुपये और जरूरी दस्तावेज थे। पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी। 40 मिनट के अंदर पुलिस पर्स खोजकर वापस कर दिया।
पर्यटन थाना प्रभारी नीलम राणा ने बताया कि मंगलवार को कर्नाटक से भुवन अपने परिवार के साथ ताजमहल घूमने के लिए आए थे। पूर्वी गेट की पार्किंग से वह गोल्फकार्ट में बैठे थे। इस दौरान उनका पर्स गिर गया। इसके बाद पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी।
सीसीटीवी फुटेज से गोल्फकार्ट से चालक की पहचान कर उसके पास पार्किंग पहुंचे। वहां पर्स मिल गया। पुलिस ने पर्यटक परिवार को बुलाकर पर्स उसमें रखे 10 हजार रुपये के साथ जरूरी दस्तावेज भी वापस कर दिए। खोया हुआ पर्स पाकर पर्यटक परिवार के चेहरे खिलखिला उठे। पर्यटन पुलिस की तारीफ भी की।
[ad_2]
Source link