[ad_1]
By: Inextlive | Updated Date: Wed, 24 Jan 2024 00:04:13 (IST)
आगरा.(ब्यूरो) अंडर-14 बालक व बालिका वर्ग की मंडल स्तरीय प्रतियोगिता मंगलवार से एकलव्य स्पोट््र्स स्टेडियम में प्रारंभ हो गई. 25 जनवरी तक चलने वाली प्रतियोगिता में 10 खेलों की प्रतियोगिताएं आयोजन की जा रही हैं. मंगलवार को वॉलीबॉल, बैडङ्क्षमटन और हैंडबॉल के मैच खेले गए. इनमें आगरा के खिलाड़ी छाए रहे.
इन्होंने जीता पदक
अंडर-14 बालक और बालिका वर्ग की वॉलीबॉल प्रतियोगिता में मैनपुरी की टीम विजेता और आगरा की टीम उपविजेता रही। वहीं बैडङ्क्षमटन अंडर-14 बालक वर्ग एकल में आगरा के अंकुर प्रताप ङ्क्षसह ने गोल्ड और मथुरा के अभिराज गोस्वामी ने रजत पदक पाया। युगल में मैनपुरी के सूर्यांश व शुभम ने गोल्ड और फिरोजाबाद के यश व धनंजय ने रजत पदक जीता। संयुक्त युगल में आगरा के अंकुर प्रताप ङ्क्षसह व कनिष्का ने स्वर्ण और अभिराज व मान्या ने रजत पदक जीता। वहीं बालिका वर्ग में आगरा की कानिष्खा अग्रवाल ने गोल्ड, मथुरा की मान्या कुमार ने सिल्वर, युगल में आगरा की कनिष्का अग्रवाल और वैशील को गोल्ड व मथुरा की मान्या और वणिका को सिल्वर पदक मिला। वहीं, हैंडबॉल प्रतियोगिता में बालक वर्ग में आगरा विजेता और फिरोजाबाद उपविजेता रहा। वहीं बालिका वर्ग में आगरा विजेता और मैनपुरी उपविजेता रहा। विकास सविता, सौरभ शर्मा, भूपेंद्र, ज्योति, हरीश ङ्क्षसह और बजत अली निर्णायक थे। संचालन रीनेश मित्तल ने किया। प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि कमिश्नर रितु माहेश्वरी ने किया। आरएसओ सुनील चंद्र जोशी, पूर्व ओङ्क्षलपियन जगवीर ङ्क्षसह, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी रतन ङ्क्षसह भदौरिया, डॉ। हरि ङ्क्षसह, आदित्य कुमार, सुधीर नारायण, संजय गौतम, राजीव सोई, अमिताभ गौताम, मीनाक्षी पोपली आदि मौजूद रहे।
————
[ad_2]
Source link