[ad_1]
कासगंज। अशोक नगर-किलोनी रोड पर मंगलवार को बाइक सवार युवक से हुई 95 हजार रुपये की लूट की घटना को पुलिस प्रथम दृष्टया संदिग्ध मान रही। हालांकि पुलिस लूट की रिपोर्ट दर्ज जांच में जुटी है। जांच के दौरान मामला संदिग्ध निकला है। फिलहाल पुलिस घटना की और गहनता से जांच पड़ताल करेन में जुटी है। पुलिस ने बताया कि बाइक सवार युवक ने जिस मार्ग से रुपये ले जाना बताया गया उस मार्ग पर सीसीटीवी फुटेज में युवक दिखाई नहीं दे रहा।
लूट का शिकार उरूआ गांव निवासी युवक हरीश चंद्र ने पुलिस को सूचना दी थी, युवक के अनुसार वह बैंक से रुपया निकालकर गांव वापस लौट रहा था, तभी अशोक नगर किलौनी रोड पर पल्सर सवार दो लुटेरों ने उसकी बाइक पर धक्का मारकर 95 हजार रुपये की नकदी लूट लिए। पुलिस ने सूचना पर अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। इस मामले की जांच पड़ताल सदर पुलिस के अलावा एसओजी की टीम भी कर रही है। सीओ सिटी अजीत चौहान स्वयं इस मामले को मॉनीटर कर रहे है। उन्होंने बताया कि युवक सट्टा लगाता है जिसमें उस पर कर्जा हो गया है। जिसके चलते उसने लूट की गलत सूचना दी है। जिस मार्ग से युवक ने निकलना बताया वहंा के सीसीटीवी में युवक नजर नहीं आया। पुलिस अभी और गहनता से जांच कर रही है, लेकिन मामला पूरी तरह से संदिग्ध है।
[ad_2]
Source link