[ad_1]
सोरोंजी। नगरिया मार्ग स्थित 84 घंटे वाली माता मंदिर का वार्षिकोत्सव बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया। चंदन चौक स्थित मैया के भक्त पंकज अग्रवाल के प्रतिष्ठान से माता रानी की भव्य शोभायात्रा धूमधाम से निकाली गई। रथ में विराजमान माता रानी की आरती उतारकर शोभायात्रा प्रारंभ हुई।
शोभायात्रा में शामिल महिला श्रद्धालु पीत वस्त्र पहने सिर पर कलश व माता रानी के छप्पन भोग के लिए मेवा मिष्ठान की थाली रखकर भजन संकीर्तन करती हुई चल रहीं थीं। पुरुष श्रद्धालु ललाट पर चंदन लगाए व गले में पीला पटुका डाले ढोल9नगाड़े की धुन पर नृत्य करते चल रहे थे। शोभायात्रा का जगह -जगह पुष्प वर्षा कर धर्मप्रेमी माता रानी की जय-जय कार कर रहे थे। शोभायात्रा चंदन चौक से शुरू होकर, कटरा बाजार, रामसिंह पुरा, सब्जी मंडी, कछला गेट होती हुई लाइन पर चौरासी घंटा मंदिर पहुंची। मंदिर में श्रद्धालु दंपती पंकज छाया अग्रवाल ने 84 किलो का पीतल का घंटा व मातारानी के श्रृंगार की पोशाक आदि सामान चढ़ाया।
मंदिर प्रांगण में कलश रखकर महा यज्ञ अनुष्ठान किया गया। आचार्य पंडित गोपाल शास्त्री ने वैदिक ऋचाएं पड़ते हुए आहुतियां डलवाईं। माता रानी के मंदिर कर भव्य गेंदा, गुलाब के पुष्पों से सुसज्जित कर दिव्य छप्पन भोग लगाया गया। मंदिर में बड़ी संख्या में लोगों ने मातारानी के दर्शन कर आयोजित भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया। रात्रि काल में आयोजक पंकज अग्रवाल के आवास पर माता के जगराते का आयोजन किया गया। मां के भवन की शान निराली, माता अपने भक्तों पर करती उपकार, मां दुखड़े सारे हरती आदि भेंटे रात भर गाई जाती रहीं। इस दौरान महारानी गुप्ता, छाया अग्रवाल, पंकज अग्रवाल, विशोक अग्रवाल, शिवांशु दुबे, जयकिशन तिवारी, मुनीश अग्रवाल, मनोज अग्रवाल,सौरभ अग्रवाल, हेमंत पंडित, प्रखर पाराशरी, पवन अग्रवाल, सौरभ गुप्ता, मनीष पंडा, अमित, अग्रवाल, निशांत अग्रवाल, चेतन अग्रवाल, विजय अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।
[ad_2]
Source link