[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Mon, 24 Apr 2023 12:02 AM IST
कासगंज। अमांपुर क्षेत्र में 800 ग्राम डायजापाम (नशीला पाउडर) के साथ दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक ने आरोपियों के अपराध इतिहास देखते हुए अमांपुर के थाना प्रभारी को दोनों आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।पुलिस को 22 अप्रैल की देर शाम सूचना मिली कि दो आरोपी डायजापाम पाउडर लेकर जा रहे हैं। पुलिस बताए गए स्थान पर पहुंच गई। पुलिस को देखकर आरोपी भागने लगे। पुलिस ने पीछा कर दोनों आरोपियों को पकड़ लिया। उनके पास से 800 ग्राम डायजापाम बरामद किया गया। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम कयूम एवं शहबाज मोहल्ला ददवारा अमांपुर बताया। पुलिस ने उनके अपराध इतिहास की जानकारी ली। आरोपी कयूम पर 8 और शहबाज पर 1 मुकदमा विभिन्न धाराओं में पहले से दर्ज हैं। पुलिस अधीक्षक ने दोनों आरोपियों पर गैंगस्टर की कार्रवाई के निर्देश दिए।
कोतवाली प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि दोनों आरोपियों को जेल भेजे जाने की कार्रवाई की जा रही है। एसपी के आदेश पर चार्जशीट के बाद गैंगस्टर की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
[ad_2]
Source link