[ad_1]
मैनपुरी। जिले के चालीस कॉलेजों के प्रधानाचार्यों को अधिकारियों के आदेश की अवहेलना भारी पड़ सकती है। जिला विद्यालय निरीक्षक ने सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद को पत्र जारी कर कॉलेजों को काली सूची में घोषित करते हुए यू डायस कोड लॉक कराने की संस्तुति की है। परिषद किसी भी समय संबंधित कॉलेजों की मान्यता प्रत्याहरण कर सकता है।
जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार वर्मा ने सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद क्षेत्रीय कार्यालय मेरठ को 80 कॉलेजों के विरुद्घ कार्रवाई के लिए पत्र लिखा है। इसमें बताया है कि जिले के 488 कॉलेजों में से 80 कॉलेजों ने लगातार नोटिस जारी होने के बाद भी यू डायस प्लस प्रपत्र भरने में रुचि नहीं ले रहे हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक ने अपने पत्र में कहा है कि चार जनवरी और छह जनवरी को नोटिस जारी कर संबंधित कॉलेजों के प्रधानाचार्यों को निर्देश दिए गए थे कि 10 जनवरी तक यू डायस प्लस प्रपत्र ऑनलाइन भर दें। लेकिन जिले के 80 कॉलेजों ने य़ू डायस प्लस प्रपत्र नहीं भरे है। यह कॉलेजों के जिम्मेदार लोगों की उदासीनता और विभागीय आदेशों की अवहेलना है। इससे स्पष्ट है कि संबंधित विद्यालयों के प्रबंधक और प्रधानाचार्यों की विद्यालय संचालन की न तो कोई इच्छा है और न ही कोई रुचि है। उनके द्वारा इस कार्य में जानबूझकर लापरवाही की जा रही है। जिला विद्यालय निरीक्षक ने संस्तुति करते हुए कहा कि संबंधित विद्यालयों का यू डायस कोड बंद करते हुए काली सूची में डाला जाए अथवा इनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जाए।
—-
यू डायस कोड बंद हुआ तो निरस्त हो जाएगी मान्यता
शासनादेश के तहत यदि कोई विद्यालय बिना यू डायस कोड के संचालित होता है तो उसकी मान्यता जब्त कर ली जाए। जिला विद्यालय निरीक्षक की संस्तुति पर यदि परिषद कार्यालय द्वारा संबंधित 80 कॉलेजों का यू डायस कोड बंद कर दिया जाता है तो संबंधित कॉलेजों की मान्यता स्वत: ही समाप्त हो जाएगी।
यू डायस प्लस के लिए संबंधित कॉलेजों को पूर्व में तीन बार नोटिस जारी किया गया। वहीं व्यक्तिगत फोन पर भी सूचना दी गई। लेकिन इसके बाद भी संबंधित कॉलेज प्रशासन ने कोई रुचि नहीं ली। ये विभागीय आदेशों की अवहेलना है। इनके विरुद्ध कार्रवाई के लिए सचिव क्षेत्रीय कार्यालय को पत्र लिखा गया है।
मनोज कुमार वर्मा, जिला विद्यालय निरीक्षक
[ad_2]
Source link