[ad_1]
एटा। नगर पालिका परिषद के परिसर में बने अनुपम कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स में अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को नोटिस जारी किया गया था। पालिका को अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों पर करीब 65 लाख रुपये का जुर्माना वसूल करना था। लेकिन अभी तक पालिका इसे वसूल नहीं कर सकी है। मामला ठंडे बस्ते में पड़ा हुआ है।
अनुपम कॉमर्शियल कॉम्पलेक्स में बनी दुकानों पर दुकानदारों ने दुकान के अंदर ही तोड़-फोड़ कर अतिक्रमण कर लिया। मामला पालिका के अधिशासी अधिकारी एसके गौतम को पता चला तो उन्होंने अवर अभियंता के माध्यम से जांच कराई जिसमें 6 हॉल में अतिक्रमण पाया गया। अतिक्रमण क्षेत्र का आंकलन किया गया तो करीब 65 लाख रुपये का जुर्माना निकला। जिसे वसूलने के लिए पालिका ने पिछले साल नवंबर माह में दुकानदारों को नो टिस जा री किया। नोटिस जारी होने के बाद कार्रवाई ठंडे बस्ते में पहुंच गई। जिसकी वजह से पालिका की ओर से अ भी तक न तो वसूली की गई और न ही कोई कार्रवाई ही इन दुकानदारों पर की गई।
4 – 1851840
5-1890504
9- 1516824
8- 646344
11- 216648
14- 179280
नगर पालिका परिषद द्वारा अनुपम कॉमर्शियल कॉम्पलेक्स में अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों से जुर्माना राशि जमा करने के लिए नोटिस जारी किया गया था। अभी तक जुर्माना वसूल नहीं किया गया है तो इसे वसूलने के लिए कर्मचारियों को निर्देश दिए जाएंगे।
– अलंकार अग्निहोत्री, एएसडीएम व प्रभारी अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद
[ad_2]
Source link