[ad_1]
कासगंज। एक सप्ताह से शहर में लाइनलॉस रोकने के लिए विद्युत चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। लगातार विद्युत चोरी के मामले पकड़े जा रहे हैं। चेकिंग अभियान के दौरान एक मामला विद्युत चोरी का ऐसा भी पकड़ा गया, जहां मीटर के दीवार में छेद करके विद्युत केबल डालकर बिजली की चोरी की जा रही थी।विद्युत निगम के अधीक्षण अभियंता एससी रावत ने बताया कि फीडरों का लाइनलॉस रोकने के लिए निरंतर अभियान जारी है और आगे भी जारी रहेगा। जब तक लाइनलॉस बंद नहीं हो जाता। उन्होंने बताया कि बिलराम गेट फीडर के हुलका इलाके में विद्युत चेकिंग अभियान चलाया गया है। 65 से अधिक घरों में विद्युत चेकिंग की गई। इसमें विद्युत चोरी के 5 मामले पकड़े गए। उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की गई है। 7 घरेलू कनेक्शन से कॉमर्शियल काम किया जा रहा था, जिससे इन विद्युत कनेक्शनों को कॉमर्शियल में परिवर्तित किया गया। अधीक्षण अभियंता ने बताया कि लखनऊ से चेकिंग अभियान के लिए विशेष टीम आई है। उन्होंने बताया कि यह चेकिंग अभियान निरंतर जारी रहेगा। जिले के अन्य हिस्सों में अन्य टीमों की ओर से चेकिंग की जा रही है।
[ad_2]
Source link