[ad_1]
आगरा विकास प्राधिकरण
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में इनर रिंग रोड पर नया शहर बसाने के लिए 616 करोड़ रुपये का मुआवजा बंटेगा। लैंड पार्सल के लिए आगरा विकास प्राधिकरण (एडीए) ने 938 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया था। इसमें 612 हेक्टेयर भूमि से प्रभावित करीब 400 किसानों को मुआवजा नहीं मिला है। इससे एडीए के नया शहर बसाने की योजना को लेकर किसान विरोध कर रहे हैं।
616 करोड़ रुपये बंटना है मुआवजा
इनर रिंग रोड से आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे, यमुना एक्सप्रेसवे के अलावा ग्वालियर और नई दिल्ली हाईवे कनेक्ट है। मुख्यमंत्री ने नया शहर बसाने और प्रोत्साहन के निर्देश दिए हैं। इसके लिए बुढ़ाना, एत्मादपुर मदरा, रायपुर और रहनकलां में 612 हेक्टेयर भूमि का 616 करोड़ रुपये मुआवजा बंटना है। ब्याज, आकस्मिक व्यय, ओवर हैड व वर्क चार्ज मिलाकर एडीए ने शासन से 750 करोड़ रुपये मांगे हैं।
यह भी पढ़ेंः- संबंध नहीं बनाने की इच्छा भी है बीमारी: घबराएं नहीं, इलाज संभव है, पढ़ें विशेषज्ञों की सलाह, कारण
[ad_2]
Source link