[ad_1]
मैनपुरी। सहकारिता चुनाव के लिए मंगलवार से जिले की 58 समितियों पर निर्वाचन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। मंगलवार को जिले की 58 सहकारी समितियों पर कुल 522 संचालक के पदों के लिए नामांकन दाखिल होंगे। प्रत्याशी निर्वाचन अधिकारी के समक्ष स्वयं प्रस्तुत होकर अपना नामांकन दाखिल कर सकेंगे। नामांकन के दौरान सभी समितियों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहेंगे।
जिले में प्रथम चरण में 58 सहकारी समितियों का चुनाव प्रस्तावित है। 18 मार्च को इन समितियों के संचालकों का चुनाव होना है। 19 मार्च को सभापति और उप सभापति का चुनाव होगा। संचालकों के लिए मंगलवार को नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे। प्रत्येक समिति पर संचालक के नौ पदों के लिए नामांकन दाखिल होंगे। कुल 522 पदों पर संचालकों का निर्वाचन होना है। 14 मार्च को नामांकन के बाद 15 मार्च को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी।
वहीं 16 मार्च को नाम वापसी के बाद चुनाव चिह्न का आवंटन कर दिया जाएगा। ये पूरी प्रक्रिया समिति पर तैनात निर्वाचन अधिकारी द्वारा की जाएगी। इसके बाद 18 मार्च को मतदान होगा। मतदान के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। एक ओर जहां सहकारिता विभाग निर्वाचन की तैयारी में जुट गया है तो वहीं दावेदार भी जोर आजमाइश में लग गए हैं।
शाम को जारी कर दी गई अंतिम मतदाता सूची
सहकारी समितियों पर नामांकन प्रक्रिया शुरू होने से पहले सोमवार को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया गया। इससे पूर्व शनिवार को अनंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया था। रविवार को इस पर आपत्तियां दर्ज की गई थीं। सभी आपत्तियों का निस्तारण करते हुए सोमवार को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया गया। – राजकुमार, सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता।
[ad_2]
Source link