[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Fri, 15 Sep 2023 11:12 PM IST
कासगंज। जिले में फिर से शुरू हुए बारिश के दौर के बाद संक्रामक रोगों का प्रकोप तेजी से बढ़ गया है। शहर से लेकर गांव तक बीमारियां फैल रही है। स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने ग्रामीण क्षेत्रों में शिविर लगाकर जांच की। 56 बुखार से पीड़ित मरीज मिले। विभाग की टीमों ने प्रभावित क्षेत्रों में दवा का छिड़काव किया।
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव किशोरपुर में शिविर लगाकर जांच की। 20 मरीज बुखार से पीड़ित मिले। गांव कमालपुर में 12 मरीजों में बुखार मिला। इनकी मलेरिया, डेंगू की जांच को सैंपल लिए गए। सहावर के नगला भम्मा मेंं पहुंची टीम को 9 मरीज बुखार से पीड़ित मिले। इसके अलावा त्वचा के 12 एवं आई फ्लू के 16 मरीज मिले। बड़ा गांव कोटरा में लगातार बुखार का प्रकोप है। इस गांव में बुखार के 15, त्वचा के 7 एवं आई फ्लू के 12 मरीज मिले। विभाग की टीम ने नगला गुलरिया, फकौता, मिर्जापुर, करसाना, अंबेडकर नगर में दवा का छिडकाव कराया एवं फोगिंग कराई। बीमारियों के प्रकोप से स्वास्थ्य विभाग भी अछ़ता नहीं बचा है। विभाग के कर्मी नीरज, आलोक पचौरी बुखार की चपेट में आ गए। इन दोनों कर्मियों की प्लेटलेट्स काफी कम हो गई। 35 हजार तक प्लेटलेटस रह गई। इसके बाद दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कर लिया गया।
[ad_2]
Source link