[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Thu, 26 Oct 2023 11:42 PM IST
कासगंज। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में बुखार का प्रकोप कम नहीं हो रहा। लगातार मरीज सामने आ रहे है। विभाग की टीम ने ग्रामीण क्षेत्रों में शिविर लगाए। जिसमें 52 मरीज बुखार के मिले। मरीजों की रक्त की जांच को सैंपल लिए।
गांव मुबारिकपुर माफी में कैंप लगाया गया जिसमे 13 मरीज़ों में बुखार पाया गया। इन मरीजों की रक्त की जांच के लिए सैंपल लिए गए। 4 मरीज त्वचा रोग के, 40 मरीज़ अन्य बीमारी के मिले। गांव के अलावा टीकमपुरा और कुतुबपुर मे एंटी लारवा का छिड़काव एवं सोर्स रिडक्शन का कार्य किया गया। सिढ्पुरा के गांव नाला पटवारीयन मे 8 मरीज़ बुखार के मिले। इनकी रक्त की जांच को सैंपल लिए गए। 4 मरीज़ त्वचा रोग के, 2 मरीज़ आई फ़्लू एवं 6 मरीज़ अन्य बीमारी के मिले। मंडनपुर में एंटी लारवा का छिड़काव किया गया। अमांपुर के गांव अर्जुनपुर और परतापुर मे 17 मरीज बुखार के मिले। इनके रक्त की जांच को सैंपल लिए गए। 7 मरीज अन्य बीमारी के मिले। गांव में एंटी लारवा स्प्रे कराया गया। ग्रामीणों को डेंगू, मलेरिया व अन्य संक्रामक रोगों से बचाव हेतु जन जागरूक किया गया | पटियाली के गांव करनपुर में 14 मरीज बुखार के मिले। 14 मरीज़ अन्य बीमारियों के मिले। गांव में एंटी लारवा स्प्रे किया गया। सोरों के गांव कैड़ी मे एंटी लारवा स्प्रे किया गया। गंजडुंडवारा के गांव बरौना, बगवास और घबरा मे
छिड़काव किया गया।
[ad_2]
Source link