[ad_1]
5 अगस्त को पहुंचेगी पुरानी पेंशन रथयात्रा
– जिलाधिकारी से मिले संयुक्त मंच के पदाधिकारी
संवाद न्यूज एजेंसी
मैनपुरी। पुरानी पेंशन योजना बहाली संयुक्त मंच के पदाधिकारियों ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि पुरानी पेंशन योजना बहाली कार्यक्रम के तहत प्रदेश नेतृत्व द्वारा रथ यात्रा निकाली जा रही है। यह रथयात्रा पांच अगस्त को मैनपुरी पहुंच रही है।
संयुक्त मंच के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी को पत्र सौंपते हुए बताया कि प्रदेश कार्यकारिणी द्वारा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में पुरानी पेंशन बहाली को लेकर रथ यात्रा निकाली जा रही है। यह रथ यात्रा पांच अगस्त को जनपद एटा से मैनपुरी पहुंचेगी। मैनपुरी सीमा पर कुरावली में जिले के केंद्रीय और राज्य कर्मचारी यात्रा में शामिल होकर यात्रा का स्वागत करेंगे। इस रथ यात्रा में जनपद से लगभग 200 बाइकें और 25 कारें सम्मिलित होंगी। जिलाधिकारी से यात्रा में सहयोगी की अपील की गई है।
यात्रा संयोजक मानवेंद्र सिंह ने कहा कि पुरानी पेंशन ही कर्मचारियों के बुढ़ापे का सहारा है। केंद्र और राज्य सरकार को पुरानी पेंशन योजना शुरू करनी चाहिए। सह संयोजक कमल किशोर का कहना था कि पुरानी पेंशन से कम शिक्षक और कर्मचारी कुछ स्वीकार नहीं करेंगे। गोविंद पांडेय का कहना था कि नई पेंशन कर्मचारियों के साथ धोखा है।
[ad_2]
Source link