[ad_1]
मैनपुरी। 45 हजार परिवारों की होली में इस बार पूर्ति विभाग चीनी की मिठास घोलेगा। शासन के आदेश पर पांच मार्च से अंत्योदय कार्डधारकों को इसका वितरण किया जाएगा। इसके लिए सभी राशन डीलरों को आदेश जारी कर दिया गया है।
शासन द्वारा होली को देखते हुए पांच मार्च से राशन वितरण का आदेश जारी किया गया है। इसके साथ ही तीन माह की चीनी का भी वितरण अंत्योदय राशन कार्डधारकों को किया जाना है। जनवरी, फरवरी और मार्च के सापेक्ष ये चीनी का वितरण किया जाना है। ऐसे में कुल तीन किलो चीनी प्रति कार्ड मिलेगी। शासन द्वारा निर्धारित कीमत के अनुसार कार्डधारकों को 18 रुपये प्रति किलो की दर से भुगतान करना होगा।
इसके साथ ही अंत्योदय राशन कार्डधारकों को 35 किलो राशन और पात्र गृहस्थी राशन कार्डधारकों को पांच किलो राशन प्रति यूनिट वितरित किया जाएगा। शासन से आदेश आने के बाद जिला पूर्ति अधिकारी मो. क्यामुद्दीन अंसारी ने सभी राशन डीलरों को आदेश जारी कर दिया है। इसमें लापरवाही न बरतने के भी निर्देश दिए हैं।
[ad_2]
Source link