[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Sat, 04 Nov 2023 12:06 AM IST
कासगंज। माध्यमिक विद्यालय मंडलीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता हाथरस में आयोजित की गई। जिले के 43 खिलाड़ियों ने स्वर्ण पदक प्राप्त किए। इन खिलाड़ियों को राज्य स्तर के लिए चयनित कर लिया गया। प्रभारी जिला क्रीड़ाधिकारी समीक्षा सिंह ने बताया कि जिले के खिलाड़ियों ने अपने गत वर्ष के रिकार्ड को इस वर्ष भी कायम रखा। इस दौरान जिले के 52 खिलाड़ियों ने मंडल स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। इनमें से 43 को स्वर्ण पदक 6 को रजत पदक मिले थे। इसमें से राजकीय इंटर कालेज कासगंज के 27 खिलाड़ियों ने स्वर्ण और 3 खिलाड़ियों ने रजत पदक प्राप्त किए। राजकीय बालिका इंटर कालेज के नौ खिलाड़ियों ने स्वर्ण पदक प्राप्त किए। बीएवी इंटर कॉलेज के एक खिलाड़ी ने श्री गणेश इंटर कॉलेज के पांच खिलाड़ियों ने स्वर्ण पदक प्राप्त किए। एमएस इंटर कालेज के एक खिलाडी ने स्वर्ण पदक जीता। जिला विद्यालय निरीक्षक प्रदीप कुमार मौर्य ने बताया 5 दिसंबर को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता मिर्जापुर में आयोजित होगी। ताइक्वांडो कोच गौरव, संजय और शीला देवी, अरुण गौतम आदि ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं।
[ad_2]
Source link