[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Sat, 10 Jun 2023 12:05 AM IST
कासगंज। जनपद में 42 ईट भट्टा संचालकों पर लगभग 84 लाख रुपये की रायॅल्टी का बकाया है। लेकिन संचालक रॉयल्टी को जमा कराए जाने के लिए गंभीर नहीं हैं। बिना रॉयल्टी जमा किए भट्टा संचालित कर रहे दो ईट भट्टा संचालकों के खिलाफ खनन अधिकारी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। रॉयल्टी जमा न करने वाले भट्टा संचालकों के खातों को सीज किए जाने की कार्रवाई की जाएगी। जनपद में लगभग 190 से अधिक भट्टा संचालित है। रॉयल्टी जमा करने को लेकर ईट भट्टा संचालकों की लापरवाही सामने आ रही है। 42 भट्टा संचालक ऐसे हैं, जिनकी रॉयल्टी जमा नहीं है। विभाग जल्द ही इन सभी के खाते सीज करने की कर्रवाई करेगा। ढोलना क्षेत्र के तिरूपति बालाजी ईंट भट्टा चकेरी और कोहिनूर ईट भट्टा सोहबत भूड़ पर खनन विभाग की टीम ने छापामारा। दोनों संचालकों ने करीब तीन वर्ष से रॉयल्टी जमा नहीं की है। जब कि भट्टा पर ईटों की पथाई हो रही थी। खनन अधिकारी ने उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
जनपद में नियमों के विरूद्ध भट्टों का संचालन नहीं होने दिया जाएगा । रॉयल्टी जमा न करने वाले सभी ईट भट्टा संचालकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराकर फर्म के खाते सीज करने की कार्रवाई की जाएगी । -सुरेश लकड़ा ,खनन निरीक्षक कासगंज
[ad_2]
Source link