[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Sat, 12 Aug 2023 10:59 PM IST
कासगंज। सदर कोतवाली पुलिस ने 40 अपराधियों के खिलाफ गुंडा एक्ट की कार्रवाई की है। सीओ अजीत चौहान ने कोतवाली पुलिस की गुंडा एक्ट की कार्रवाई की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि कार्रवाई से संबंधित पत्रावली जो लंबित हैं उनका निस्तारण कराया जाए। अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाए। सीओ ने बताया कि महिला अपराध, संगठित अपराध व अन्य अपराध करने वाले अपराधियों के खिलाफ पुलिस के द्वारा गुंडा एक्ट की कार्रवाई की जा रही है। सदर कोतवाली पुलिस ने इस वर्ष में अभी तक 40 अपराधियों के खिलाफ गुंडा एक्ट की कार्रवाई की है। उन्होंने कोतवाली पुलिस को निर्देश दिए कि लंबित विवेचनाओं का निस्तारण समयबद्ध तरीके से किया जाए और निस्तारण गुणवत्तापूर्ण हो। अपराधियों के खिलाफ हर हाल में कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
[ad_2]
Source link