[ad_1]
कासगंज। इंस्पायर अवार्ड मानक योजना में जनपद के 322 छात्र छात्राओं ने नामांकन किया है। जिनमें से चयनित विद्यार्थियों को सरकार के द्वारा विज्ञान मॉडल बनाने को धनराशि उनके खातों में दी जाएगी। जिनका प्रदर्शन विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी में किया जाएगा। विजेताओं को राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर भी प्रतिभाग का मौका मिलेगा।
जिला समन्वयक डॉ. जयंत कुमार गुप्ता ने बताया कि जनपद से 107 विद्यालयों के 322 विद्यार्थियों के नामांकन पूर्ण हुए हैं। जिन विद्यार्थियों के विषय और प्रोजेक्ट बेहतर होंगे उनका चयन कर विज्ञान मॉडल बनाने के लिए 10 हजार रुपये दिए जाएंगे। जिससे विज्ञान मॉडलों को विद्यार्थी तैयार करेंगे। जिनका प्रदर्शन जिला स्तर, मंडल स्तर किया जाएगा। विजेता छात्र छात्राओं को राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग करने एवं विजेता रहने पर राष्ट्रपति से पुरस्कार पाने मौका मिल सकता है।
जिला विद्यालय निरीक्षक पीके मौर्य ने बताया कि जिन छात्र छात्राओं ने नामांकन इंस्पायर अवार्ड मानक योजना में किया हैँ वह अपने विज्ञान मॉडल बनाने के लिए तैयारियां शुरु करेें। जिससे चयनित होने पर शीघ्र मॉडल को बनाया जा सके और प्रदर्शनी में शामिल किया जा सके।
रिपोर्ट – देवेंद्र चौहान
[ad_2]
Source link