[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Thu, 21 Dec 2023 12:14 AM IST
कासगंज। विद्युत निगम के द्वारा एक मुश्त समाधान योजना लागू की गई है। विद्युत निगम के अधीक्षण अभियंता एससी रावत ने बताया कि एक मुश्त समाधान योजना 31 दिसंबर तक लागू रहेगी। इसके बाद इसका विस्तार नहीं होगा। विद्युत चोरी के 789 मामलों में उपभोक्ताओं ने 3 करोड़ 10 लाख रुपये जमा किए।उन्होंने बताया कि उन्होंने बताया कि अब तक ओटीएस योजना में 25318 उपभोक्ताओं ने 14 करोड़ से अधिक का राजस्व जमा किया है। 26000 लोगों ने अभी तक इस योजना में रजिस्ट्रेशन कराया है। इस योजना के अंतर्गत चोरी और आरसी के मामलों में अंतिम चरण में अभी भी 50 फीसदी की छूट दी जा रही है। 31 मार्च 2023 तक के किसानों के नलकूप के मामले हैं उन्हें भी योजना का लाभ देते हुए सही किया जाएगा। ओटीएस के अंतर्गत अप्रैल 2023 के बाद किसी भी किसान से उनके निजी नलकूप का विद्युत बिल लेने की अनिवार्यता नहीं है। उन्होंने बताया कि बिल रिवीजन के जो मामले हैं उनका भी सुधार करते हुए एक मुश्त समाधान योजना के अंतर्गत उपभोक्ताओं को लाभ दिया जाएगा। 31 दिसंबर के बाद ओटीएस योजना समाप्त होते ही बकायेदारों के कनेक्शन विच्छेदन का कार्य किया जाएगा एवं नियम संगत कार्रवाई की जाएगी।
[ad_2]
Source link