[ad_1]
मैनपुरी। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में बीडीओ किशनी ने अपात्रों का चयन कर भेज दिया। एक शिकायत पर हुई जांच में मामला सामने अपने पर सीडीओ ने सख्त रुख अपनाया है। सीडीओ ने बीडीओ किशनी महेश त्रिपाठी को नोटिस जारी कर दो दिन में जवाब मांगा है। मामला विकास खंड किशनी की ग्राम पंचायत दुम्हार का है। कुछ दिन पूर्व मुख्य विकास अधिकारी विनोद कुमार से गांव नगला दिनू निवासी सोनू ने एक शिकायत की थी। इसमें कहा था कि ग्राम पंचायत दुम्हार में कुल 48 लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लिए पात्र दिखाया गया है। लेकिन इसमें से अधिकांश लोग अपात्र हैं। सीडीओ ने शिकायत की जांच जिला कृषि अधिकारी डॉ. सूर्यप्रताप सिंह को सौंपी थी। जांच में पाया कि कुल 48 लाभार्थियों में से 31 अपात्र हैं। जांच रिपोर्ट आने पर सीडीओ ने बीडीओ किशनी महेश त्रिपाठी को नोटिस जारी कर दो दिन में जवाब मांगा है। निर्धारित समय में स्पष्टीकरण न देने या संतोषजनक न होने पर कार्रवाई की जाएगी।
[ad_2]
Source link