[ad_1]
कासगंज। नगर में अमृत योजना के तहत 30 करोड़ रुपये की लागत से पेयजल व्यवस्था में सुधार किया जाएगा। पानी का भंडारण करने के लिए 3 नए ओवरहैड टैंक बनाए जाएंगे। इसके साथ ही पुरानी जर्जर लाइनों को भी बदला जाएगा। जिससे पानी की बर्बादी रुक सके।
शहर में पेयजल की सप्लाई के लिए 24 नलकूप लगाए गए हैं। इन नलकूपों से सप्लाई होने वाले पानी के भंडारण के लिए 3 ओवरहैड टैंक व 2 अंडर ग्राउंड टैंक बने हुए हैं। जिनमें सभी नलकूपों का पानी भंडारित नहीं हो पाता। जिससे कई नलकूपों से सीधे ही पानी की सप्लाई दी जाती हैं। ऐसे में बिजली आपूर्ति बाधित होने पर पानी की सप्लाई पर असर पड़ता है। लोगों को पर्याप्त पानी की आपूर्ति न मिल पाने से दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
क्षेत्र में ऐसे कई इलाके हैं जिनमें पानी की लाइनें काफी पुरानी होने से जर्जर हो चुकी हैं। जिससे पानी व्यर्थ बहता रहता है। पानी की इस बर्बादी को रोकने के लिए नई पाइप लाइनों को डाला जाएगा। जल निगम के माध्यम से यह कार्य होगा। जल निगम ने इसके लिए कार्य योजना तैयार कर ली है। जर्जर हो चुकी लाइनों को चिह्नित किया जा रहा है। इसके अलावा जिन इलाकों में पानी की लाइन नहीं हैं उनमें भी पाइप लाइन बिछेगी।
जल निगम की बनेगी सब डिवीजन
कासगंज। शहर में अमृत योजना के तहत जो भी कार्य हो रहा है वह जल निगम एटा के अधीन है। जिलेे में अमृत योजना के तहत अन्य निकायों में भी कार्य होना है। ऐसे में कासगंज में इसकी सब डिवीजन बनाई जाएगी, जिससे अधिकारी यहां पर उपलब्ध रहकर कार्य पर नजर रख सकें।
अमृत योजना के तहत पानी की सप्लाई के लिए पांच जोन बनाए गए हैं। जिसमें से 2 जाेन का कार्य पूरा हो चुका है। 3 जोन का कार्य शेष रह गया है। इन तीनों जोन के लिए जल निगम तेजी से कार्य कर रहा है। अमृत योजना 2.0 के तहत तीन नए ओवरहैड टैक बनाए जाएंगे। इसके साथ ही पुरानी पाइप लाइनों को बदला जाएगा। कार्य योजना तैयार कर ली हैं। जल्द ही प्रोजेक्ट तैयार करके शासन को भेजा जाएगा। जैसे ही बजट मिल जाएगा कार्य शुरू करा दिया जाएगा। गौरव कुमार, सहायक अभियंता जल निगम एटा
[ad_2]
Source link