[ad_1]
मैनपुरी। डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय ने स्नातक और परास्नातक परीक्षाओं के लिए कार्यक्रम जारी कर दिया है। परीक्षा 29 अप्रैल से 31 मई तक संचालित होगी। परीक्षा कार्यक्रम जारी होते ही जिले के महाविद्यालयों में परीक्षा को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई हैं। डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय ने बीए, बीएससी, बीकॉम प्रथम और तृतीय सेमेस्टर तथा एमए, एमएससी, एमकॉम प्रथम और सप्तम सेमेस्टर की परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। परीक्षा 29 अप्रैल से शुरू होकर 31 मई तक चलेगी। परीक्षा कार्यक्रम जारी होने के बाद जिले के महाविद्यालयों में हलचल तेज हो गई है। जिन कॉलेजों में अभी तक छात्र दिखाई नहीं देते थे वहां अब छात्र-छात्राओं की भीड़ परीक्षा संबंधी जानकारी के लिए पहुंच रही है।
परीक्षा कार्यक्रम की जानकारी महाविद्यालयों द्वारा व्हाट्सएप ग्रुपों के माध्यम से छात्र-छात्राओं को दी जा रही है। वहीं परीक्षा को लेकर छात्र भी चिंतित हो चले हैं। अब बचे हुए चार दिनों में उन्हें परीक्षा को लेकर विशेष तैयारियां करनी पड़ेंगी।
[ad_2]
Source link